रावण की प्रतिमा और इंडिया गेट पर बना आकर्षण का केंद्र
Deoria News - भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। हतवा तिवारी टोला की बाल कमेटी इस वर्ष दशहरे के अवसर
भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। हतवा तिवारी टोला की बाल कमेटी इस वर्ष दशहरे के अवसर पर खास आकर्षण का केंद्र बनेगी। इस कमेटी द्वारा मुहल्ले के मैदान में 32 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है, जिसे विजय दशमी के दिन जलाया जाएगा। इसके साथ ही, 22 फीट ऊंचा भव्य इंडिया गेट भी बनाया जा रहा है, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। इंडिया गेट के बीच दुर्गा प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी, जो इस आयोजन की भव्यता को और भी बढ़ाएंगी।
इस आयोजन को लेकर पूरे मुहल्ले में भारी उत्साह है और लोग इस अद्वितीय कार्यक्रम को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बाल कमेटी के नेतृत्व में इस आयोजन की तैयारी में 30 से अधिक युवाओं की टीम पिछले दस दिनों से कड़ी मेहनत कर रही है। इन युवाओं में मनीष तिवारी, अंकित कुशवाहा, आकाश सैनी, सरदार तिवारी, रितिक, अंकित, मुकेश, जयकिशन, अजय, दीपांकर, गगन तिवारी, अमन और अंशू जैसे नाम प्रमुख हैं, जिनका योगदान सराहनीय है।
युवाओं की इस मेहनत और समर्पण से 32 फीट का रावण और 22 फीट ऊंचा भव्य इंडिया गेट तैयार हो रहा है, जिसे देखने के लिए पूरे क्षेत्र के लोग उत्सुक हैं। रावण दहन के साथ-साथ दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना से यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी खास बन गया है। इस वर्ष का दशहरा आयोजन पूरी तरह से भव्य और अद्वितीय होगा, जिसमें धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ युवाओं की कला और रचनात्मकता की झलक भी दिखाई देगी।
नगर के सुभाष इंटर कॉलेज प्रांगण में नवरात्रि के पहले दिन से ही नौ देवियों की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। इसके अलावा नगर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर दुर्गा पूजा की पूरी तैयारी चल रही है। स्थानीय पुलिस भी आयेजन समितियों के अनुमति आदि की जानकारी एकत्रित कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।