डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने छात्रों में भरा उत्साह का उड़ान
Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डीआरडीओ के अपर निदेशक डॉ. राजेश कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डीआरडीओ के अपर निदेशक डॉ. राजेश कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों में वैज्ञानिक बनने के लिए उत्साह भरा। उन्होंने सरकारी और गैर-सरकारी नौकरियों के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को विषय चयन और करियर प्लानिंग में विवेकपूर्ण निर्णय लेने की सलाह दी।
डॉ. त्रिपाठी ने असफलता को आत्म प्रेरणा का स्रोत मानकर आगे बढ़ने और माता-पिता व शिक्षकों के प्रति आदरभाव बनाए रखने की प्रेरणा दी। पर्यावरण संरक्षण को लेकर उन्होंने छात्रों से वृक्षारोपण का महत्व समझने का आह्वान किया। कनाडा और अमेरिका के लोगों की पर्यावरणीय जागरूकता का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भारत को भी इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और हर अनुभव से सीखने का महत्व समझाते हुए उन्होंने छात्रों से हर चुनौती को अवसर में बदलने की बात कही। वहीं स्कूल की छात्राओं मुग्धा पांडे, पूजा चतुर्वेदी, सौम्या, और मान्या ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावपूर्ण बना दिया। डॉ. त्रिपाठी का प्रेरणादायक संबोधन छात्रों के दिलों तक पहुंचा। सभागार में मौजूद सैकड़ों छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
प्रधानाचार्य वीके शुक्ला ने डॉ. त्रिपाठी का आभार व्यक्त करते हुए उनकी युवावस्था और सेंट जेवियर्स से जुड़े पुराने संस्मरण साझा किए। उन्होंने कहा कि इस सत्र ने छात्रों के विचारों को नई दिशा दी है। उनके व्यक्तित्व और उनकी वैज्ञानिक दृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास छात्रों को प्रेरित करने वाला है। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जी त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।