Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDM Orders Closure of Illegal Brick Kilns in Deoria Without Pollution Control Approval

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बिना सहमति वाले भट्ठे होंगे बंद

Deoria News - देवरिया में डीएम दिव्या मित्तल ने बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति से चल रहे 248 ईट भट्ठों को बंद करने का आदेश दिया है। जिले में कुल 375 ईट भट्ठे हैं, जिनमें से केवल 127 ने अनुमति ली है। कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 9 March 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बिना सहमति वाले भट्ठे होंगे बंद

देवरिया, निज संवाददाता। बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति से चल रहे ईट भट्ठे बंद होंगे। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को इसके लिए पत्र भेजा है। इसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों के आने पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा पुलिस बल उपलब्ध कराने को कहा है। डीएम ने जिले में अनाधिकृत रूप से चल रहे ईट भट्ठों के खिलाफ कार्यवाही कर ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। जनपद में कुल 375 ईट भट्ठे हैं, इनमें उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गोरखपुर से महज 127 ईट भट्ठों ने ही सहमति पत्र लिया है, जबकि 248 ईट भट्ठे बिना प्रदूषण नियंत्रण विभाग की सहमति के चल रहे हैं। जिनको सहमति दिया गया है उसमें भी एक पेंच हैं। ईट भट्ठों को भूगर्भ जल अधिनियम-2019 के तहत जल दोहन करने को लघु सिंचाई विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है। बिना जल विभाग की एनओसी के उ. प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सहमति पत्र नहीं दिया जा सकता है। ऐसे में 127 ईट भट्ठों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सहमति पत्र देने पर सवाल उठने लगा है।

जिले में बिना उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति के चल रहे ईट भट्ठों के खिलाफ कार्यवाही को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने एसपी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सभी उप जिलाधिकारी एवं खनन अधिकारी को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि उ. प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गोरखपुर ने अवगत कराया है कि जिले में बिना बोर्ड से सहमति प्राप्त किये ईट भट्ठे चल रहे हैं। उनके खिलाफ बंदी की कार्यवाही करने को तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस बल की मांग की गयी है। जिससे अबैध रूप से चल रहे ईट भट्ठों को शत प्रतिशत बंद कराया जा सके।

डीएम ने जिले में उ. प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गोरखपुर से बिना अनुमति संचालित ईट भट्ठों को बंद कराने को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय के अवर अभियंता, प्रयोगशाला सहायक, जेआरएफ के पहुंचने पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पुलिस बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने ईट भट्ठों के खिलाफ की गयी कार्यवाही का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है।

संयुक्त टीम ने पानी डाल बंद कराया ईट भट्ठा

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गोरखपुर, राजस्व विभाग, पुलिस बल, अग्निशमन एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने भाटपाररानी तहसील के बरईपार स्थित मेसर्स यादव ब्रिक्स फील्ड के उक्ट लाइन में पानी डालकर बंद करा दिया गया। बंगरा बाजार निवासी राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा 14 फरवरी को आईजीआरएस पर की गयी शिकायत पर बंदी की कार्यवाही की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें