Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDM Divya Mittal Inspects ITI Training Center Emphasizes Quality Education

आईटीआई में डीएम ने छात्रों से किया संवाद जाना पढ़ाई व प्रशिक्षण का हाल

Deoria News - देवरिया में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से संवाद कर उनकी पढ़ाई की जानकारी ली और मनोयोग से अध्ययन करने की सलाह दी। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 1 March 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
आईटीआई में डीएम ने छात्रों से किया संवाद जाना पढ़ाई व प्रशिक्षण का हाल

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्थापित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र में उपलब्ध उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की और छात्रों से संवाद कर उनकी पढ़ाई एवं प्रशिक्षण की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों को मनोयोग से अध्ययन करने एवं प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी। उन्होंने संस्थान में संचालित विभिन्न ट्रेडों, शिक्षकों की उपलब्धता तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता की विस्तार से समीक्षा की। प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य शोभनाथ को आवश्यक संसाधनों की मांग हेतु जिलाधिकारी स्तर से पत्र भेजने के निर्देश दिए। जिससे कि संस्थान में प्रशिक्षण सुचारू रूप से संचालित हो और छात्रों को बेहतर शिक्षा एवं तकनीकी ज्ञान प्राप्त हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें