गो संरक्षण समिति की बैठक में नवीन गो संरक्षण बनाने पर चर्चा
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित
देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंश संरक्षण को अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक हुई। इसमें चारागाह की भूमि पर नेपियर घास का रोपण, नवीन वृहद गो संरक्षण को भूमि के प्रस्ताव, साइलेज, हरा चारा नेपियर के उत्पादन, चारागाह, अतिरिक्त शेड की आवश्यकता, गो आश्रय स्थलों में जल जमाव एवं खडंजा आदि पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
डीएम ने अतिरिक्त भूसा, साइलेज भण्डार की स्थिति, छोटे एवं बड़े पशुओं को अलग-अलग रखने को वैरीकेटिंग करने, गोबर का निस्तारण एवं बिक्री, सीसी टीवी कैमरा लगवाने की समीक्षा की। अस्थाई गो आश्रय स्थल भैंसाडाबर एवं घांटी-भटनी में विद्युत कनेक्शन हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
घाटी में रात्रि निवास को केयर टेकर नियुक्त करने, अभियान चलाकर सड़कों एवं खेतों में घूम रहे निराश्रित गोवंश को पकड़ने, जनपद में संचालित मोबाईल वेटनरी यूनिट 1962 का प्रचार करने पर जोर दिया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर घायल पशुओं का होगा इलाज
डीएम की अध्यक्षता में एसपीसीए की बैठक हुई। इसमें डीएम ने घायल बन्दर, कुत्ता, बिल्ली आदि के लिए आश्रय स्थल का निर्माण कराने को स्वयंसेवी संस्थाओं से आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कुत्तों में बधियाकरण को अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। खुले ट्रान्सफार्मर जहां पर लगे है वहां पर जाली लगाने को अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपातकाल में घायल पशुओं के संरक्षण व इलाज हेतु टोलफ्री नंबर 1962 पर एवं जिलाधिकारी हेल्प लाईन नं0 05568225351, 222261, 223331 एवं पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 पर फोन कर सूचित किया जा सकता है। घायल बन्दर मिलने पर संरक्षण व इलाज को जिला वनाधिकारी के मोबाईल नम्बर 8056595393 पर सूचित किया जा सकता है।
बन्दरों को पकड़ने को मंकी कैचर व मंकी हैण्डलर की व्यवस्था सम्बन्धित नगर पालिक, नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी व्यवस्था करेगी। लाल बन्दरों के आतंक व बढ़ती संख्या को जंगल में छुडवाने को सम्बन्धित नगर पालिका एवं जिला वनाधिकारी व्यवस्था करेंगे। इसमें सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय, परमेश्वर जोशी, अखिलेन्द्र शाही, संजय पाठक, शिवकुमार गोयल, राबी शुक्ला, पिंटू सिंह, मनोज गोयल, मुकेश कुमार दिक्षित, वंशराज यादव, उमाशंकर सोनकर, बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।