Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDiwali Decor Trends Modern Home Decorations Spark 2 Crore Business in Deoria

दीपावली पर घरों को संजाने में जुटे लोग, सजावटी सामानों का बाजार गर्म

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। दीपावली पर घर से लेकर दुकान तक लोग सजाने में जुट

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 24 Oct 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। दीपावली पर घर से लेकर दुकान तक लोग सजाने में जुट गए हैं। साफ सफाई के बाद अब घरों को सजाने की तैयारी है। गृहिणियां खासतौर इस कार्य में जुट गई हैं। वह परिवार के सभी सदस्यों से विचार कर घरों में पर्दे, सोफे, सोफा कवर, बेड शीट, तोरण समेत सबकुछ नया खरीदने की जुगत लगा रही हैं। इसको लेकर दुकानदार भी सजग हो गए हैं। ग्राहकों की पसंद के अनुसार दुकानों में सामान सजा लिए हैं। इस वर्ष जिले भर में दो करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है।

समय के साथ साज सज्जा के सामान भी आधुनिक हो गए हैं। एक समय था जब लोग घर को हाथ से बनी चीजों से सजा लेते थे। इसमें स्थानीय स्तर पर मिलने वाले सामान काम में आते थे। पर अब अन्य चीजों के साथ इसमें भी परिवर्तन हो गया है। अब फैक्ट्री में तराशी गईं, अच्छे से चमक दमक के साथ तैयार की गईं चीजों ने घरों में जगह बना ली है। सोफा से लेकर, बेड कवर, पीलो से लेकर मैट्रेस, डोरमेट से लेकर रनर तक सब कुछ फैक्ट्रीमेड लोगों को अच्छा लग रहा है। दुकानदारों ने इस ट्रेंड को देखते हुए अपने शोरूम सजा लिए हैं। अब डोरमेट वाटरप्रूफ, टफन, जूट सभी तरह के उपलब्ध हैं। वाटरप्रूफ डोरमेट 150 रुपये से शुरू है। वहीं टफन से बना 30 रुपये से 350 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है।

जूट निर्मित डोरमेट 500 से 1600 रुपये की रेंज में बिक रहा है। बेड के पास फर्श पर बिछाया जाने वाला रनर 450 रुपये से 1600 रुपये तक उपलब्ध है। ग्रासमेट 35 से 65 रुपये वर्गफीट तक उपलब्ध है। पर्दे काटन, साटन, पालिएस्टर में 150 से लेकर 700 रुपये प्रति नग की रेंज में बाजार में है। सोफा कवर फुल आमतौर पर तीन हजार से शुरू है। वहीं हाफ सोफा कवर 1000 से 3000 हजार रुपये तक के लगभग मिल रहा है। बेडशीट काटन, साटन, ग्रेस काटन समेत विविध फैब्रिक्स का कई रेंज में लोकल के साथ ब्रांडेड भी मिल रहा है। यह 900 रुपये से 2500 रुपये तक प्रति नग उपलब्ध है। फ्लोरिंग मेट 150 से 325 रुपये प्रति मीटर की दर से बिक रहा है।

वहीं ड्राइंग रूम से लेकर बेडरूम तक की शोभा बढ़ाने और साज सज्जा के लिए अनेक प्रकार के आइटम दुकानों पर बिक रहे हैं। दीवारों की सुंदरता बढ़ाने के लिए प्राकृतिक दृश्य वाली पेंटिंग की अनुकृति, घोड़े की सीनरी, राधाकृष्ण की सीनरी की बाजार में खूब मांग है। सात घोड़ों वाली पेंटिंग की अनुकृति 250 रुपये से 1200 रुपये तक है। यह आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। घरों के दरवाजों पर लगने वाले कृत्रिम फूल, दीपावली लिखे स्टीकर 25 से 50 रुपये तक मिल रहे हैं। फर्श पर लगाने के लिए कागज सी बनी रेडीमेड रंगोली, फूलों की माला सभी कुछ बाजार में है। इंडियन टाउन के प्रशांत कुमार जायसवाल बताते हैं कि घरों में देवी देवताओं के मंदिर पर लगाने के लिए कृत्रिम फूलों की माला, तोरणद्वार आदि की भी भारी मांग है।

बोले कारोबारी

दीपावली पर बाजार में रौनक है। ग्राहकों का आनाजाना बढ़ गया है। हमने त्यौहार को ध्यान में रखते हुए विविध प्रकार के आकर्षक डिजायन व रंगों वाले सोफा कवर, पर्दे, बेडशीट समेत साज सज्जा के सभी सामान डिस्प्ले किए हैं। ग्राहकों की पसंद व जेब का इसमें खास ध्यान रखा गया है।

देवेंद्र सिंह, मनमीत एंड संस।

....

हमारे पास दीपावली का पूरा स्टॉक मौजूद है। धनतरेस पर पूजाघर को सजाने के लिए वस्त्र, झंडा, कृत्रिम फूल माला, घर के दरवाजे पर लगाने के लिए तोरण ग्राहकों की खास पसंद को ध्यान में रखते हुए हमने मंगाए हैं। इसमें शुद्धता और भक्ति भाव का पूरा ध्यान रखा गया है।

मोहन मरोदिया, शानवी शृंगार केंद्र।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें