डीएम ने चौपाल लगाकर किया ग्रामीणों से संवाद
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। सदर विकास खंड के बगहा मठिया में गांव की समस्या, गांव
देवरिया, निज संवाददाता। सदर विकास खंड के बगहा मठिया में गांव की समस्या, गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत जन चौपाल का आयोजन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुआ। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर शिकायतें सुन संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रामीणों को जागरूक करें और सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन जैसी योजनाओं में कोई लक्ष्य सीमा (टारगेट) नहीं है। पात्र व्यक्ति द्वारा आवेदन करने पर सरकार द्वारा सीधे उनके बैंक खातों में धनराशि भेजी जाती है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव के युवाओं को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे स्वयं के साथ-साथ अन्य जरूरतमंदों की भी सहायता कर सकें। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के तहत सहायता प्रदान की। अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम किया गया। विधवा पेंशन एवं निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे गए। अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए।
अच्छा कार्य करने वाले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह को डीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया।चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा, उप जिलाधिकारी सदर श्रुति शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, खंड विकास अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।