समाज के वंचित वर्गों को सहायता शासन की प्राथमिकता:डीएम
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में सर्दी के प्रकोप
देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में सर्दी के प्रकोप से बचाव को जिले के सुदूर अंचलों से आए निराश्रित, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थियों को कंबल वितरित किए गए।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समाज के वंचित वर्गों को हर संभव सहायता प्रदान करना प्राथमिकता है। उन्होंने लाभार्थियों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके हित में लगातार कार्य करता रहेगा।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्दी के इस मौसम में हर जरूरतमंद व्यक्ति तक राहत सामग्री समय पर पहुंचे और इस कार्य में कोई लापरवाही न हो।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अरुण कुमार राय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी तथा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।