सहायक उपकरण मिलने पर दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर छाई मुस्कान
Deoria News - बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण
बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण शिविर लगा। जिसमें कुल 125 ट्राई साइकिल 14 व्हीलचेयर कुलीपर 19 रोलेटा स्मार्ट कैन ब्रेल किट श्रवण यंत्र उपजिलाधिकारी अंगद यादव व चेयरपर्सन श्वेता जायसवाल ने दिव्यांगों को उपकरण वितरित किया। उपकरण मिलने से लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी।
वक्ताओं ने कहा कि यह बच्चे कौशल पूर्ण हैं इन्हें उपकरण पंख प्रदान करेंगे। दिव्यांगों को अहसान और दया की जरूरत नहीं है, केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करनी चाहिए।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी बरहज राज किशोर सिंह, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा ज्ञानेंद्र सिंह, दीपक कुमार जायसवाल, परमात्मा सिंह, विजय पांडेय, अमृता मिश्रा, आलोक कुमार गुप्ता, विजय खरवार, संजय प्रजापति, सभासद रतन सोनकर, मुन्ना वर्मा, कन्हैया मौर्य आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।