Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDevaria Residents Struggle with Basic Amenities Despite Paying Taxes

बोले देवरिया :नाम देवरिया खास, सुविधाएं सामान्य भी नहीं

Deoria News - Deoria News: नगरपालिका परिषद देवरिया की स्थापना के सात दशक बाद भी शहर के देवरिया खास मोहल्ले के नागरिकों को आम शहरी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। य

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
बोले देवरिया :नाम देवरिया खास, सुविधाएं सामान्य भी नहीं

देवरिया। नगर पालिका को सालाना गृहकर व जलकर देने के बावजूद देवरिया खास मोहल्ले के लोगों को आम मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। बिजली, पानी, सड़क की समस्याओं से लोगों को रोज दो-चार होना पड़ता है। बारिश के मौसम में नाला चोक होने से सड़क पर घुटने तक पानी के बीच से लोगों को गुजरना पड़ता है। विकास का दावा करने वाली नगर पालिका हर बार समाधान का आश्वासन तो देती है लेकिन नतीजा सिफर रहता है। मोहल्ले के निवासी नन्हे पाल का कहना है कि हम लोग सिर्फ कहने के लिए शहर में रहते हैं। हम ग्रामीण क्षेत्र से भी बदतर व्यवस्था में रह रहे हैं। मोहल्ले की अधिकतर सड़कें टूटी हैं। जरा सी भी चूक हुई तो आपके साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

बारिश में घुटने तक भर जाता है पानी: राहुल पटेल का कहना है कि सर्वाधिक दिक्कत बरसात में झेलनी पड़ती है। जब भी थोड़ी बारिश होती है तो नाला चोक हो जाता है। नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है। नाले के इस गंदे पानी के बीच से हम लोगों को आना-जाना पड़ता है जिससे बीमारियां फैलने की आशंका रहती है।

नंदू पटेल कहते हैं कि मोहल्ले में कूड़ा पात्र नहीं होने से लोग सड़क पर ही कूड़ा फेंकते हैं। कभी-कभी तो समय से कूड़ा उठ जाता है लेकिन कई बार अगले दिन ही कूड़ा उठाया जाता है। इससे चारों ओर गंदगी पसरी रहती है।

बिट्टू मणि व ओमकार का कहना है कि सभासद और चेयरमैन चुनाव के समय किए वादे भूल जाते हैं। इनका कहना है कि हम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए नगर पालिका ठोस पहल करे जिससे हम लोग शहरी जीवन जी सकें।

खुले में रखा है ट्रांसफार्मर

मोहल्ले में लगे बिजली के खंभों पर तारों का मकड़ जाल है। कई जगह तो तारों के बोझ से बिजली के खंभे टेढ़े हो गए हैं। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बावजूद इसके इन विद्युत खंभों को सीधा करने पर बिजली विभाग का ध्यान ही नहीं है। तेज हवा चलने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कॉलोनी में जगह-जगह खुले में ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इनके चारों ओर बैरिकेडिंग नहीं होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। ट्रांसफार्मर की ऊंचाई भी इतनी नहीं है कि बच्चे वहां तक न पहुंच सके। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। बरसात के दिनों में आंधी-पानी आने पर यह केबल जगह-जगह टूट कर गिर जाते हैं। जिससे दुर्घटना होने का डर बना रहता है।

पाइप से आता है गंदा पानी

मोहल्ले की दलित बस्ती में भी समस्याओं का अंबार है। जलकल की पाइप जगह-जगह लीक करने से घरों तक बहुत कम पानी पहुंचता है और जो पहुंचता भी है वह काफी प्रदूषित होता है। यह पानी पीने योग्य नहीं होता। क्षेत्र में नाले की सफाई नहीं होने से सड़क पर नाले का गंदा पानी फैलता है। जगह-जगह सड़क टूटी होने से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। दलित बस्ती के निवासी महेंद्र प्रसाद का कहना है कि नाले की सफाई हफ्ते-हफ्ते भर पर होती है। कूड़ा भी समय से नहीं उठता है। आबादी के बीच कूड़ा पात्र नहीं होने से सड़क पर ही कूड़ा रखना पड़ता है।

शिकायत

1. देवरिया खास मोहल्ले में टूटी सड़क सबसे बड़ी समस्या। गलियों की सड़कें भी बदहाल हैं। इनकी कई वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है।

2. मोहल्ले में प्रतिदिन नहीं होती नाली की साफ-सफाई। सड़कों पर कूड़ा पसरा रहता है। गंदगी से मोहल्ले के लोगों का जीना मुहाल हो जाता है।

3. नियमित फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप चरम पर है। अक्सर डेंगू के मामले आते रहते हैं।

4. नाला जाम हो जाने से बारिश के मौसम में सड़क पर पानी भर जाता है। मोहल्ले के लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

5. मोहल्ले में बिजली के तारों का मकड़जाल है। कई जगह बिजली के पोल टूट कर टेढ़े हो गए हैं। इससे कभी भी हादसा हो सकता है।

सुझाव

1. मोहल्ले की टूटी मुख्य सड़कों का नगरपालिका शीघ्र निर्माण कराए। गलियों की भी मरम्मत हो।

2-स्वकर प्रणाली को समाप्त करते हुए न्यूनतम जलकर व गृहकर लगाया जाय। इससे लोगों को अतिरिक्त बोझ से निजात मिले।

3-मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए मोहल्ले में फॉगिंग कराई जाय। नालों की भी नियमित सफाई हो।

4-मोहल्ले के सभी प्रमुख स्थानों पर कूड़ा पात्र रखवाया जाए, जिससे सड़क पर कूड़ा न दिखे। कूड़ा उठाने वाले वाहन भी प्रतिदिन मोहल्ले में पहुंचे।

5-जलकल से पेयजल की आपूर्ति सुबह से शाम तक प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए। पाइप लाइन की लिकेज ठीक कराई जाए, जिससे लोगों के घरों तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके।

बोले लोग

मोहल्ले की अधिकांश सड़कें टूटी हैं,जिससे सड़क पर चलना कठिन है। इसकी शिकायत की पर कुछ नहीं हुआ।

अनिल कुशवाहा

नाले की रोज सफाई नहीं होती है, जिससे कई बार नाला ओवरफ्लो हो जाता है व पानी सड़क पर बहने लगता है।

दयाशंकर पटेल

मोहल्ले में कई विद्युत पोल सालों से टेढ़े हैं। इसके चलते कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।

डॉ. सीपी सिंह

जलकल से चौबीस घंटे पानी मिलना चाहिए। पानी की सप्लाई के लिए समय फिक्स नहीं होना चाहिए।

राधिका

कभी-कभी जलकल का पानी गंदा आता है। इसे देख पानी पीने का मन नहीं करता है। टूटे पाइप को बदला जाए।

बेबी पटेल

कभी-कभी मोहल्ले में रोज सफाई होती है व कभी-कभी दो-दो दिन तक झाड़ू लगाने वाले दिखाई नहीं देते हैं।

शोभा देवी

मोहल्ले में सभी प्रमुख स्थानों पर कूड़ा पात्र रखा जाना चाहिए जिससे लोग कूड़ा पात्र में ही गंदगी डाल सकें।

दुलारी देवी

संक्रामक रोगों से बचने के लिए प्रतिदिन पालिका द्वारा फॉगिंग की जाएं ताकि बीमारियां

न फैलें।

कांति देवी

लोगों की समस्याओं को देखते हुए जिन स्थानों पर नालियां टूटी हैं, वहां नालियों का निर्माण कराया जाए।

मनोरमा देवी

मोहल्ले में जिन-जिन स्थानों पर ट्रांसफार्मर पास बैरिकेडिंग नहीं है। वहां बिजली विभाग बैरिकेडिंग कराए।

शम्भूनाथ

काली मंदिर से होते हुए भगवान चौराहा के अलावा अन्य मोहल्ले में जाने वाली सड़कें टूटी हैं, इनका निर्माण हो।

कौशल किशोर

मोहल्ले में जिन-जिन स्थानों पर विद्युत पोल जर्जर या टेढ़े-मेढ़े हैं, उन्हें अविलंब बदला जाना चाहिए।

ओम प्रकाश

मोहल्ले में जिन स्थानों पर बांस-बल्ली के सहारे विद्युत आपूर्ति हो रही है, उन स्थानों पर पोल लगाया जाए।

ब्रह्मा गौंड़

चुनाव में जनप्रतिनिधि चिकनी-चुपड़ी बातों से वोट ले लेते हैं लेकिन जीतने के बाद समस्याओं को भूल जाते हैं।

संजय मद्देशिया

बोले जिम्मेदार

मोहल्ले में बिजली के जर्जर खम्भों को बदलने के लिए मैंने एक साल पूर्व विद्युत विभाग को पत्र दिया था लेकिन अभी तक उस पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। काली मंदिर से प्रमोद निषाद के घर तक सड़क निर्माण प्रस्तावित है। जिन स्थानों पर पाइप लीकेज होता है, उसे सूचित कर ठीक कराया जाता है। दलित बस्ती में जो समस्याएं हैं, उनका समाधान कराया जा रहा है।

आकाश मद्देशिया, सभासद, देवरिया खास

वार्ड में जो भी नालियां या सड़क जर्जर हैं उसे बोर्ड व जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी से अनुमोदन प्राप्त कर जल्द ठीक कराया जाएगा। वार्ड में जहां समस्या है उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिदिन गाड़ी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करती है। समय-समय पर मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फॉगिंग कराई जाती है।

-संजय कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी , नगर पालिका परिषद देवरिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें