Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Woman Murdered in Broad Daylight Police Yet to Solve Case After Two Months

चंद्रावती हत्या कांड: दो माह बाद भी नहीं हो सका पर्दाफाश

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। लार उपनगर में दिन-दहाड़े महिला की हुई हत्या व लूट के

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 17 Jan 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। लार उपनगर में दिन-दहाड़े महिला की हुई हत्या व लूट के मामले में दो माह का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। घटना के पर्दाफाश के लिए लगाई गई एसओजी व अन्य टीमें करीबी लोगों के बीच ही कातिल तलाश रही है। घटना का पर्दाफाश न होने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।

लार उपनगर के कोईरी टोला के रहने वाले घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती की 13 नवंबर 2024 को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। साथ ही नकदी समेत आभूषण लूट लिए गए। इस मामले में हत्या का मुकदमा तो दर्ज किया गया, लेकिन आज तक इस घटना का पर्दाफाश तक नहीं हो सका है। इस घटना के पर्दाफाश के लिए एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ साक्ष्य मिले हैं, जो अपनों के बीच ही कातिल होने की तरफ इशारा कर रहा है। अभी साक्ष्य पूरा नहीं मिल पाया है। पुलिस साक्ष्य की तलाश कर रही है। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि घटना के पर्दाफाश को एसओजी समेत अन्य टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें