Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Wins State-Level Deaf Football Championship 1-0 Against Lucknow

राज्यस्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप में देवरिया 1-0 से विजेता

Deoria News - राज्यस्तरीय मूक बघिर फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन देवरिया में हुआ, जिसमें देवरिया स्पोर्टिंग ने लखनऊ स्पोर्टिंग को 1-0 से हराया। मैच का निर्णय 45वें मिनट में कृष्णा द्वारा किए गए गोल से हुआ। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 7 April 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
राज्यस्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप में देवरिया 1-0 से विजेता

देवरिया, निज संवाददाता। राज्यस्तरीय मूक बघिर फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। इसका फाइनल मैच लखनऊ स्पोर्टिंग क्लब और देवरिया स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। देवरिया की टीम 1-0 से विजयी रही। लखनऊ स्पोर्टिंग क्लब व देवरिया स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि पर बरहज के विधायक दीपक मिश्र, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। मैच प्रारंभ होते ही लखनऊ की टीम देवरिया पर छोटे-छोटे पास देकर अटैक करना शुरू किया। देवरिया टीम की रक्षा पंक्ति मजबूत होने के कारण मध्यांतर तक दोनों टीमें बराबरी थी।मध्यांतर के बाद 45वें मिनट में जर्सी नंबर सात कृष्णा ने सिर द्वारा शानदार गोल करके अपनी टीम को 1-0से बढ़त दिला दिया। देवरिया की टीम ने फाइनल 1-0 मुकाबला जीत गई। इससे पूर्व लखनऊ स्पोर्टिंग क्लब और देवरिया स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेले गए पहले मैच में लखनऊ की टीम 2-0 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची। इसकी मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह रहीं। दूसरे मैच प्रयागराज और देवरिया के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीमें निर्धारित समय तक बराबर रही। पेनाल्टी शूट आउट में देवरिया की टीम ने प्रयागराज को कर 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, आयोजक संयुक्त सचिव अनिल कपूर, उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, अध्यक्ष शालू श्रीवास्तव, उपध्यक्ष सलमान खान, आयोजक अंकुर श्रीवास्तव, मोहन मरोदिया, अंकित श्रीवास्तव, इंद्रजीत शाही, तेजबहादुर पाल सोनू, कृष्णानंद गिरी, अनुज शाही, सुश्री शान्वी मरोदिया, मार्कण्डेय गिरी, निर्णायक श्रीराम, नीरज श्रीवास्तव, विजय पाल, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें