किशोर को कंप्यूटर की है अच्छी जानकारी, दूसरे के नाम से बनाई थी यूपीआई आईडी
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी के मामले
देवरिया, निज संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में हिरासत में लिए गए देवरिया के किशोर को देर रात पुलिस अलीगढ़ लेकर चली गई। एटीएस की जांच में किशोर को कंप्यूटर में अच्छी जानकारी होने की बात सामने आई है। उधर किशोर के अलीगढ़ पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर जाने से रविवार को दिन भर शहर के उमानगर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। उधर विभिन्न जांच एजेंसियां भी किशोर व उसके दोस्तों के बारे में जानकारी एकत्रित करती नजर आईं।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी व दो लाख रुपये की डिमांड करने के मामले में देवरिया शहर के उमानगर मोहल्ले के एक 15 वर्षीय किशोर को संदिग्ध मानते हुए एटीएस ने शु्क्रवार को उठा लिया। साथ ही 12 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस किशोर को अलीगढ़ पुलिस उठाकर शनिवार की रात ले गई है, पूछताछ में वह काफी शातिर नजर आया। उसे कंप्यूटर व मोबाइल की अच्छी जानकारी है। धमकी देने में चालाकी की गई है।
हरदोई के एक व्यक्ति के नाम से यूपीआई आईडी बनाई गई है। जब एटीएस ने यूपीआई आईडी का लोकेशन ट्रेस किया तो देवरिया का मिला। इसके बाद एटीएस देवरिया पुलिस के माध्यम से उसे उठा ली। पूछताछ में किशोर से एटीएस को कुछ जानकारियां भी हाथ लगी हैं। उधर मोहल्ले के उसके साथी अब कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।