खेलकूद प्रतियोगिता के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी
देवरिया में बीएसए कार्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता की सफलतापूर्वक तैयारी के लिए बैठक हुई। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने खंड शिक्षाधिकारियों और शिक्षकों को जिम्मेदारियों से अवगत कराया। 18-19 अक्टूबर 2024...
देवरिया, निज संवाददाता। बीएसए कार्यालय में जिला और मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन कराने के लिए कार्यालय सभागार में सोमवार को बैठक हुई। जिसमें खंडशिक्षाधिकारियों और शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिससे प्रतियोगिताओं को सम्पन कराया जा सके। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने जिसे के सभी खंड शिक्षा अधिकारी और समस्त संगठनों के अध्यक्ष मंत्री के साथ बैठक में कहा कि जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालयों के छात्रों की तैयारी पूरी रखें। जिससे आगामी 18 व19 अक्टूबर 2024 को जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके कुछ दिनों बाद 24, 25 व 26 मंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें बच्चों को समय से प्रतिभाग कराया जाए। मंडली प्रतियोगिता में पिछली कमियों को सुधार किया जाए तथा पिछला रिकॉर्ड को बनाए रखा जाए। इस बार भी जिले के छात्र मंडल और प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम रोशन करें। जिस पर समस्त शिक्षक प्रतिनिधि एवं खंड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी जिला व्यायाम शिक्षक शिक्षिका एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए लगे। बैठक में मुख्य रूप से शैलेंद्र सिंह, आनंद यादव, जय शिवचंद, विवेक मिश्रा, विनोद सिंह, अशोक सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी भागलपुर, नोडल अधिकारी लार, खंड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा खंड शिक्षा अधिकारी भटनी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह और शर्मिला यादव आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।