Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria SP Declares 25 000 Reward for Arrest of Lawyer Robber

पांच वर्ष से फरार लूट के आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम

Deoria News - देवरिया में अधिवक्ता से लूट करने वाले बदमाश पर एसपी विक्रांत वीर ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। 1 अक्टूबर 2020 को बदमाशों ने अधिवक्ता से 2500 रुपये लूटे थे। पुलिस ने एक आरोपी को पहचाना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 10 May 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
पांच वर्ष से फरार लूट के आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम

देवरिया, निज संवाददाता। अधिवक्ता के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पर एसपी विक्रांत वीर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इनाम घोषित होने के बाद एसओजी व अन्य टीमों को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधिकारी जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम डोमनपुरा के रहने वाले श्रीश कुमार तिवारी दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। 1 अक्टूबर 2020 को वह देवरिया कचहरी से अपने घर जा रहे थे, इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने असलहा लगाकर उनसे 2500 रुपये लूट लिया और रामपुर अवस्थी की तरफ फरार हो गए।

केस दर्ज कर विवेचना में जुटी पुलिस ने 8 नवंबर 2020 को बदमाश सोवायक मंसूरी उर्फ सैफ निवासी पांडेयपुर थाना बरियारपुर को चिन्हित कर लिया। इसके बाद से ही पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी को दबिश देना शुरू की, लेकिन आज तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका। अब एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें