Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाDeoria Schools Refuse Board Exam Centers Due to Lack of Resources

नौ विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनने से किया इंकार

देवरिया, निज संवाददाता। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 171 केन्द्रों में

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 21 Nov 2024 06:22 PM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 171 केन्द्रों में से 9 विद्यालयों ने केंद्र बनने से इंकार कर दिया है। इन स्कूलों ने इसके लिए बकायदा डीआईओएस कार्यालय में आवेदन किया है। इसके पीछे इन स्कूलों ने संसाधनों की कमी का रोना रोया है। वहीं 17 स्कूलों ने आवंटित छात्रों की संख्या कम करने का अनुरोध किया है।

जिले में राजकीय, वित्त पोषित और वित्त विहीन के कुल 554 विद्यालयों में से वर्ष 2025 के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए विभाग पिछले कुछ माह से लगा हुआ था। बोर्ड ने 11 नवम्बर को देवरिया जिले में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा कराने के लिए कुल 171 केन्द्रों की सूची जारी किया था। बोर्ड ने सूची प्रकाशित करने के साथ ही 14 नवम्बर तक आपत्ति मांगा गया था। 14 नवम्बर की देर शाम तक डीआईओएस कार्यालय और मेल पर कुल 245 आपत्ति आई हैं। इसमें केन्द्र बने 112 स्कूलों ने भी आपत्ति दिया है।

जिसमें 9 केन्द्रों के प्रधानाचार्य ने स्कूल में संसाधन नहीं होने से सेंटर को निरस्त करने की बात कहते हुए अपनी आपत्ति दिया है। इसके साथ ही सेंटर बने 17 स्कूलों के प्रधानाचार्यो ने स्कूल में बोर्ड द्वारा क्षमता से अधिक छात्रों के आवांटन करने पर आपत्ति दिया है।

जिसमें छात्रों की संख्या अधिक आवंटन किया गया है, जबकि स्कूल में बैठने की क्षमता कम है। वहीं कुछ स्कूलों ने आगे छात्रों की संख्या नहीं बढ़ाने की आपत्ति दिया है। वहीं कुछ विद्यालयों ने अपने यहां छात्रों की संख्या कम आवांटन होने की बात करते हुए और अधिक छात्रों के आवांटन के लिए आपत्ति दिया था।

अकेले देवरिया सदर से आई है 138 आपत्ति

जिले में ऑनलाइन और आफलाइन कुल 245 अपत्तियां आई है। सबसे अधिक देवरिया सदर तहसील से 138 स्कूलों ने आपत्ति किया है। वहीं जिले में सबसे कम रुद्रपुर तहसील क्षेत्र से सबसे कम 13 आपत्ति आई है। सलेमपुर से 96, बरहज से 42 और भाटपाररानी से 20 आपत्ति आई है। इन सभी आपत्तियों का एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने जांच कर 20 नवम्बर को रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय को सौंप दिया है। जिसकी रिपोर्ट को विभाग के कर्मचारी एकत्र करते हुए डीएम की बैठक में इसे पेश किया जाएगा।

क्षमता से अधिक छात्र आवंटन का भी आरोप

छात्र आवंटन में स्कूलों की क्षमता का ख्याल नहीं रखा गया है। ऐसे में कुछ स्कूलों के प्रधानाचार्य छात्रों की संख्या को लेकर परेशान हैं। ऐसे 17 विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने परीक्षा के लिए आवंटित छात्रों की संख्या कम करने के लिए गुहार लगाई है। परीक्षा केंद्रों की सूची को लेकर डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें