तुषिका वर्मा को खेलो इंडिया ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक
देवरिया, निज संवाददाता। खेलो इंडिया की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देवरिया की तुषिका वर्मा
देवरिया, निज संवाददाता। खेलो इंडिया की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देवरिया की तुषिका वर्मा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने गोवा की खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि पाई है। इनकी सफलता पर स्टेडियम के खिलाड़ी झूम उठे। यह खेल विगत दिनों कर्नाटक के आर्यन सिटी स्टेडियम धनवाड़ में आयोजित हुआ।
तुषिका वर्मा ने उत्तर प्रदेश की ओर से जूनियर अंडर 55 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग किया। इनका पहला मुकाबला गुजरात के खिलाड़ी से हुआ। इसमें तुषिका ने प्रतिद्वंदी को 15-2 और 12-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरे मैच में तुषिका ने असम की खिलाड़ी को 3-1 और 4-1 से हराया। तुषिका का फाइनल मैच गोवा की खिलाड़ी से हुआ। इसमें तुषिका ने विपक्षी को 11-6 और 5-2 से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसकी जानकारी स्टेडियम में होते ही प्रशिक्षक से लेकर खिलाड़ी तक झूम उठे।
तुषिका वर्मा विगत पांच साल से रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में ताइक्वांडो प्रशिक्षक गिरीश सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं। इनकी सफलता पर क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय कानोडिया, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संजय केडिया, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव अजय जायसवाल, मिथुन प्रजापति, विशाल कुमार, दिलीप यादव, अभिमन्यु सिंह, रिंकू, अवधेश यादव, लालू यादव, आदि ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।