इंडिया गेट व 32 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनेगा दशहरे का आकर्षण
भटनी (देवरिया) में दशहरे पर बाल कमेटी द्वारा 32 फीट ऊंचा रावण का पुतला और 22 फीट ऊंचा इंडिया गेट तैयार किया जा रहा है। विजय दशमी के दिन रावण का पुतला जलाया जाएगा। आयोजन को लेकर पूरे मुहल्ले में उत्साह...
भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। हतवा तिवारी टोला की बाल कमेटी इस बार दशहरे के अवसर पर खास आकर्षण का केंद्र बनेगी। इस कमेटी द्वारा मुहल्ले के मैदान में 32 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है, जिसे विजय दशमी के दिन जलाया जाएगा। इसके साथ ही, 22 फीट ऊंचा भव्य इंडिया गेट भी बनाया जा रहा है, जो इस आयोजन का विशेष आकर्षण होगा। इंडिया गेट के बीच दुर्गा प्रतिमाओं को भी रखा जाएगा, जो आयोजन की भव्यता को और भी बढ़ाएंगी। दशहरे के इस आयोजन को लेकर पूरे मुहल्ले में उत्साह है, और लोग इस अद्वितीय आयोजन को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आयोजक युवाओं ने बताया कि पाण्डाल निर्माण पूरा होने के बाद बिजली के झालर तथा कई तरह के बिजली के लाइट से इसे अलग तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा ।नगर के सुभाष इंटर कॉलेज में नवरात्रि के पहले दिन ही हिन्दू सम्राट दल की ओर से प्रतिमाओं का अनावरण कर दिया गया है। वैदिक मंत्रों के बीच शुरु हुए पूजा अर्चन के बाद से श्रद्धालु हर रोज यहां दर्शन पूजन करने आ रहे हैं। आयोजन की तैयारी में 30 से अधिक युवाओं की टीम पिछले दस दिनों से जुटी हुई है। पंडाल और प्रतिमा को साकार रूप देने में मनीष तिवारी, अंकित कुशवाहा, आकाश सैनी, सरदार तिवारी, रितिक, अंकित, मुकेश, जयकिशन, अजय, दीपांकर, गगन तिवारी, अमन और अंशू जैसे युवाओं का विशेष योगदान रहा है। इन युवाओं की मेहनत और समर्पण से यह विशाल रावण का पुतला और भव्य इंडिया गेट संभव हो पाया है। इसके अलावा नगर तथा ग्रामीण इलाकों में भव्य पूजा अर्चना की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।