Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Police Heightens Security for Holi and Jumma Prayers with 49 Magistrates Deployed

होली पर सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम, 49 मजिस्ट्रेट किए गए तैनात

Deoria News - देवरिया में होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने के कारण पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए 49 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। अतिरिक्त 9 मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं। हर गतिविधि पर मजिस्ट्रेट की नजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 10 March 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
होली पर सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम, 49 मजिस्ट्रेट किए गए तैनात

देवरिया, निज संवाददाता। होली व जुम्मे की नमाज एक दिन होने के चलते इस बार पुलिस प्रशासन पहले से ज्यादा गंभीर है। होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम ने 49 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। साथ ही नौ अतिरिक्त में मजिस्ट्रेट रखे गए हैं। जबकि एसडीएम जोनल व तीन एडीएम सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए हैं। हर गतिविधि पर मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की नजर होगी।

रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को है। उस दिन रमजान का जुम्मा भी है। इसलिए इस बार सतर्कता ज्यादा बढ़ा दी गई है। ऐसे तो प्रशासन की तरफ से एक बजे तक होली व दोपहर दो बजे नमाज का समय निर्धारित किया गया है। होलिका दहन व होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए 49 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, इनके अतिरिक्त नौ मजिस्ट्रेट रिजर्ब में रखे गए हैं।

शहर के मालवीय रोड, रेलवे स्टेशन रोड, रामगुलाम टोला के लिए सदर तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र, देवरिया रामनाथ के लिए पीडी अनिल कुमार, साकेत नगर, न्यू कालोनी के लिए मनरेगा उपायुक्त आलोक पांडेय, बांस देवरिया के लिए अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग अनिल कुमार जाटव, अबूबकर नगर के लिए जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह बघौचघाट के पकहां के लिए नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी, घुड़ी कुंड, मेहाहरंगपुर के लिए चकबंदी अधिकारी संजय राय, सेमरी के लिए जिला खाद्या ग्रामोद्योग अधिकारी रामकृष्ण श्रीवास्तव, रामपुर कारखाना के डहहा बसंत, बरवां मीर छापर के लिए डीपीआरओ रतन कुमार, गौरा, सामी पट्टी के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अर्जुन सिंह, महवां, डुमरी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, रामपुर कारखाना के लिए युवा कल्याण अधिकारी निखिल आनंद, पिपरा मदन गोपाल के लिए युवा कल्याण अधिकारी नीरज कुमार मिश्र को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी तरह गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव, सिरजम के लिए जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा, इंदूपुर, पथरहट के लिए अधिशासी अभियंता नलकूप संजय कुमार, बैतालपुर, लबकनी के लिए नायब तहसीलदार गंगा राम, तरकुलवा के गुद्दीजोर, बंजरिया के लिए डीएसओ संजय कुमार पांडेय, तरकुलवा, गढ़रामपुर के लिए डीपीओ अनिल सोनकर, बरहज के लिए तहसीलदार अरुण कुमार, परसिया तिवारी, बेलडाड़ के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्र, कपरवार के लिए नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार मौर्य, पैना के लिए पशुधन प्रसार अधिकारी सत्येंद्र बहादुर सिंह, मईल के अड़िला, डेवढ़ी के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार, मईल, मइलौटा के लिए वन क्षेत्राधिकारी सूर्यभान यादव, नरसिंहडाढ़ के लिए चकबंदी अधिकारी जितेंद्र प्रसाद, भागलपुर के सहायक विकास अधिकारी अभिमन्यु सिंह, कुंडौली के लिए जिला गन्ना अधिकारी धनी राम, डेहरी के लिए सहायक विकास अधिकारी मृत्युंजय सिंह को मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी तरह भलुअनी कस्बा के लिए पशु चिकित्साधिकारी रौनक राजेश, सोनाड़ी के लिए सुरेंद्र नाथ, सलेमपुर के लिए नायब तहसीलदार गोपालजी, मझौलीराज के लिए नायब तहसीलदार हरि प्रसाद, रामपुर बुजुर्ग, धनौती राय के लिए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.सुनील कुमार, नवलपुर, कौड़ियाकाजी सहायक चकबंदी अधिकारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव, कस्बा लार के लिए तहसीलदार अलका सिंह, पिंडी लिए सहायक विकास अधिकारी बैजनाथ प्रजापति को मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी तरह अन्य थाना क्षेत्रों के लिए भी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

हर थाने पर रहेगी पुलिस की क्यूआरटी

हर थाने पर पुलिस लाइन से पुलिस की क्यूआरटी भेजी जाएगी। जो किसी भी सूचना पर चंद मिनट में पहुंचेगी। इसके अलावा सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर पुलिस की नजर होगी और अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।