प्रभारियों के झोले में चल रही है तीन पुलिस चौकी
देवरिया शहर की सात पुलिस चौकियों में से केवल एक के पास स्थायी भवन है। तीन चौकियों के पास भवन नहीं हैं और वे अस्थायी रूप से चल रही हैं। इससे पुलिसकर्मियों और पीड़ितों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता...
देवरिया, निज संवाददाता। शहर की सात पुलिस चौकियों में से तीन प्रभारियों के झोले में चल रही हैं। इनके पास कोई भवन ही नहीं हैं, वहीं तीन अन्य चौकियां दूसरे की जमीन में बने अस्थायी भवनों में चल रही हैं। महज एक पुलिस चौकी ही अपने भवन में चलती हैं। चौकी के लिए भवन नहीं होने से पीड़ितों के साथ् ही पुलिस कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर की आबादी दो लाख से अधिक हो गयी है। यह देखते हुए सदर कोतवाली पुलिस द्वारा कुल सात चौकियां खोली गयी हैं। जिससे छोटे-छोटे मामलों को चौकियों पर ही निपटाया जा सके और सदर कोतवाली पुलिस पर बोझ कम पड़े। शहरी क्षेत्र में गरूलपार, सिविल लाइन, भुजौली कालोनी, सेंट्रल, रेलवे व जेल चौकी पहले से है। बाद में मेडिकल कालेज में बढ़ती भीड़ व आये दिन होने वाली घटनाओं को देखते हुए वहां पर भी एक पुलिस चौकी खोली गयी है। लेकिन महज सेंट्रल पुलिस चौकी का ही सदर तहसील के दक्षिण अपना भवन हैं। गरूलवार, सिविल लाइन व भुजौली कालोनी पुलिस चौकी के पास कोई भवन नहीं हैं, यह तीनों पुलिस चौकियां चौकी प्रभारियों के झोले में चलती हैं। इससे चौकी क्षेत्र के पीड़ित लोगों को फोन कर लोकेशन लेने के बाद प्रभारियों से मिलना पड़ता है। कहीं बैठने का स्थायी जगह नहीं होने से पुलिस तथा पीड़ित दोनों को परेशानी होती है। इससे पुलिस गंभीर मामले में समय से सूचना नहीं मिलने से तत्काल कार्यवाही नहीं कर पाती है। चौकी प्रभारियों को अभिलेख व अन्य सामानों को सुरक्षित रखने में भी मुश्किलें आती हैं। शहर की जेल चौकी भी दूसरे की जमीन में अस्थायी रूप से बना है। जबकि रेल चौकी चुंगी के पुराने भवन में चलती है। वहीं मेडिकल की चौकी उसके पुराने भवन में चलती है। इस तरह तीन पुलिस चौकी प्रभारियों के झोले में तथा तीन अस्थायी भवनों में चल रही हैं।
शहर की सात पुलिस चौकियों में महज एक के पास स्थायी भवन है। तीन चौकियों के पास भवन नहीं है तथा तीन दूसरे के भवन में चलती हैं। इनके लिए जमीन व भवन बनाने को अधिकारियों के माध्यम से शासन को लिखा जायेगा।
दिलीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक, सदर कोतवाली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।