बरसात के पहले ही नालों की कर ली जाए तलीझाड़ सफाई : अलका
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के जलकल कार्यालय में सोमवार को नगर

देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के जलकल कार्यालय में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह व सफाई निरीक्षक राज प्रताप सिंह ने संबंधित अधिकारियों व सफाई नायकों के साथ बैठक की। जिसमें सफाई कार्य के प्रगति की समीक्षा हुई एवं बरसात के दृष्टिगत नालों की सफाई करने व अन्य समस्याओें को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। नपाध्यक्ष ने कहा कि बरसात के पहले ही शहर के सभी छोटे- बड़े नालों की शिल्ट निकालने के साथ ही उनकी तलीझाड़ सफाई कर ली जाए, ताकि बरसात के समय कहीं भी नाली के जाम होने की समस्या उत्पन्न न हो।
वहीं जिन जगहों पर बरसात के दिनों में जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न होती है उन जगहों को चिन्हित कर उसे भी ठीक कर लिया जाए। बैठक में नपाध्यक्ष ने शहर में हो रही सफाई कार्य के प्रगति की भी समीक्षा की। इस दौरान सफाई अनुभाग के मनीष कुमार श्रीवास्तव, राजन सिंह, विनोद कुमार व सफाई नायक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।