मूल कागजात की कमी पर लौटाए गए दो सौ से अधिक जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन
Deoria News - देवरिया नगर पालिका ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए भेजे गए 200 से अधिक आवेदनों को वापस भेज दिया है। आवेदन में मूल कागजात की कमी और ओरिजनल पेपर न होने के कारण ये आवेदन वापस आए। नगर पालिका के कर्मी अब...

देवरिया, निज संवाददाता। जन्म प्रमाण पत्र के लिए किए गए आवेदनों में मूल कागजात की कमी व ओरिजनल पेपर न होने के कारण एसडीएम कार्यालय से करीब 200 से अधिक आवेदनों को वापस नगर पालिका भेज दिया गया है। आवेदनों के वापस आने से पटल पर तैनात पालिका कर्मी संबंधितों से सम्पर्क कर आवेदनों में कमी को पूरा करने में जुटे हुए हैं। नगर पालिका में इन दिनों जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदनों की संख्या बढ़ गयी है। पालिका में प्रतिदिन करीब दो से तीन दर्जन आवेदन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आ रहे हैं। वहीं पहले के भी अधिकांश आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। ऐसे में नगर पलिका के कर्मियों को आए हुए आवेदनों के निस्तारण में अधिक समय लग रहा है।
नगर पालिका से जन्म प्रमाण पत्र के एसडीएम कार्यालय अनुमति के लिए भेजे गए करीब 200 से अधिक आवेदन वापस पालिका भेज दिया गया है। इन आवेदनों में कुछ में मूल कागजात की कमी है तो वहीं अधिकांश में ओरिजनल पेपर ही नहीं लगाया गया है। आवेदनों के वापस आने के बाद से पालिका कर्मी कमी को पूरा करने में जुटे हुए हैं।
नगर पालिका परिषद,देवरिया के अधिशासी अधिकारी, संजय कुमार तिवारी ने कहा, कुछ आवेदन वापस आए हैं, इन आवेदनों में मूल कागजात कर्मियां थी, और कुछ आवेदनों में ओरिजनल पेपर नहीं लगाए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।