36 स्थानो पर हुई संदिग्ध वाहनों की चेकिंग
Deoria News - देवरिया में मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत 36 स्थानों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई। पुलिस ने 449 व्यक्तियों और 252 वाहनों की चेकिंग की, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले 2 वाहनों...
देवरिया, निज संवाददाता। मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत जिले में 36 स्थानों पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों को चेक किया गया। जिसमें पुलिस ने 449 व्यक्तियों व 252 वाहनों की चेकिंग करते हुए नियमों का पालन न करने वाले 02 वाहनों का ई-चालान किया।
एसपी के निर्देश पर जिले में मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें सुबह 6 से लेकर 8 बजे तक वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।
बुधवार को भी अभियान में चोरी की गाड़ियों को पकड़ने, महिलाओं व बच्चियों पर फब्तियां कसने वाले व मादक पदार्थ पकड़ने के उद्देश्य से वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।