Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Medical College Starts City Scan Machine Repair Aims to Restore Service Soon

मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन में खराबी के बाद जागी कंपनी

Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सिटी स्कैन मशीन की मरम्मत का कार्य सोमवार को शुरू हुआ। मशीन 25 फरवरी को खराब हो गई थी। एचएलएल कंपनी के इंजीनियरों ने पार्ट्स का ऑर्डर भेजा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 4 March 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन में खराबी के बाद जागी कंपनी

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को सिटी स्कैन की रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया। वहीं मशीन लगाने वाली कंपनी ने पार्ट्स खराब होने के बाद एयरकंडीशन ठीक कराने का काम भी शुरू कर दिया है। मंगलवार तक मशीन के काम करने की आशा है।

मेडिकल कालेज में लगी सिटी स्कैन मशीन ने 25 फरवरी को अचानक काम करना बंद कर दिया। तकनीशियन की जांच में पता चला कि मशीन के ट्यूब खराब हो गए हैं। मशीन खराब होने की जानकारी सिटी स्कैन सेंटर के इंचार्ज आकाश ने अपने उच्चाधिकारियों को दे दी। साथ ही सीएमएस को भी सूचित कर दिया। इसके बाद मशीन लगाने वाली कंपनी एचएलएल के इंजीनियरों ने इसकी जांच पड़ताल की। इसके बाद पार्ट्स के आर्डर भेज दिए। रविवार को मशीन के पार्ट्स मेडिकल कालेज में सिटी स्कैन सेंटर पहुंच गए। सोमवार को सुबह से ही इंजीनियर इसकी मरम्मत में जुट गए। मशीन को खोलकर इसके पार्ट्स को रिप्लेस करने की प्रक्रिया शुरू हुई। यह देर शाम तक जारी रही। वहीं मशीन की खराबी के बाद जागी एचएलएल कंपनी ने मशीन चैंबर के कूलिंग सिस्टम को भी ठीक करने का काम शुरू कर दिया। इसमें लगे एयरकंशीनर की साफ सफाई किया गया। बाकी के एयरकंडीनर्स को भी एक दो दिन में साफ कर लिए जाने की संभावना है। इसके बाद इसकी कमियों को ठीक कर कूलिंग सिस्टम को ठीक किया जाएगा। इधर सब कुछ ठीक रहा तो सिटी स्कैन मशीन एक दो दिन में दुरस्त हो जाएगी। इसके बाद रोगियों को इसका लाभ मिल सकेगा।

बॉक्स-जमीन पर लिटा दिया घायल रोगी

मेडिकल कालेज में एक्सरे सेंटर पर सोमवार को काफी भीड़ रही। यहां रोगी पंजीकरण काउंटर से लेकर बाहर रैंप से होकर सिटी स्कैन सेंटर के दरवाजे के पास तक रोगियों की कतार लगी रही। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां वार्ड से लाखोपार के रहने वाले राजदेव पाल को इनके पुत्र और भाई एक्सरे कराने के लिए सेंटर पर लेकर आए थे। इनके सहारे रोगी सेंटर तक आया था। यहां पहुंचकर घायल को फर्श पर लिटा कर पुत्र कतार में लग गया। आधे घंटे से अधिक तक रोगी फर्श पर ही लेटा रहा। इस बीच एक सुरक्षाकर्मी की नजर घायल पर पड़ी तो घायल का प्राथमिकता के आधार एक्सरे करा दिया। घायल के पुत्र ने बताया कि वार्ड में स्ट्रेचर या व्हीलचेयर की मांग नहीं की गई थी।

बाक्स-सर्जरी में रोगियों की कतार धक्का मुक्की

मेडिकल कालेज की ओपीडी में सर्जरी विभाग में रोगियों की लंबी कतार लगी रही। बताया जा रहा है कि चिकित्सक के देरी से आने और काफी देर तक ओपीडी कक्ष में एमबीबीएस स्टूडेंटस की क्लास लेने के चलते रोगियों के परीक्षण में काफी विलंब हुआ। इसके चलते रोगी परेशान हो गए। एक बजे तक रोगियों का धैर्य टूट गया और पहले दिखाने के लिए धक्का मुक्की करने लगे। कक्ष के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को समझाबुझाकर कतार में लगवाए रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें