Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Medical College Initiates Demolition of Old District Hospital Building

खाली होने लगा जिला अस्पताल का पुराना भवन

Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के पुराने जिला अस्पताल के भवन का ध्वस्तीकरण शुरू हो गया है। तीन वर्ष पहले ओपीडी को बहुमंजिले अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। नए अस्पताल ब्लॉक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 21 Feb 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
खाली होने लगा जिला अस्पताल का पुराना भवन

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में स्थित पुराना जिला अस्पताल का भवन खाली होने लगा है। इस भवन के ध्वस्तीकरण की चरणबद्ध प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस कार्रवाई में तेजी आ गई है। इसके हटने के बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

जिला अस्पताल की भूमि पर मेडिकल कालेज बनाने के बाद पुराना जिला अस्पताल के भवन से सभी ओपीडी को करीब तीन वर्ष पूर्व बहुमंजिले हास्पीटल ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया था। इसमें केंद्रीय औषधि भंडार और पीआईसीयू शेष रह गया। इस बीच मेडिकल कालेज की ओपीडी में मरीज की संख्या बढ़कर तीन हजार के करीब पहुंच गई। स्थान की कमी के चलते कालेज प्रशासन ने एक नए हास्पिटल ब्लाक और क्रिटिकल केयर यूनिट का प्रस्ताव भेज दिया। सीसीयू का निर्माण पुराने परिसर के एक खाली हिस्से में शुरू भी हो गया। इसके बाद नर्सिंग कालेज भी जिले को मिल गया। इसको देखते हुए अतिरिक्त भूमि की जरुरत पड़ी। इसके चलते जर्जर घोषित हो चुके पुराना जिला अस्पताल के भवन के ध्वस्तीकरण को शासन से मंजूरी मिल गई। कालेज प्रशासन ने समिति का गठन कर चरणबद्ध तरीके से पुराने भवन को ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दिया। इसके प्रथम चरण में सीएमएस कक्ष के बाद से लेकर टीबी क्लीनिक तक के भवन को ध्वस्त किया जाना है। इसके लिए प्राचार्य ने सीएमओ को टीबी क्लीनिक खाली करने का नोटिस दे दिया है। वहीं सीएमएस ने रिकार्ड रूम समेत अन्य सामान शिफ्ट कराने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत रिकार्ड रूम को एमसीएच विंग की पांचवी मंजिल पर भेजा जा रहा है। वहीं बाकी के सामान को प्रशासनिक भेजे जाने की योजना बन रही है। इस हिस्से के ध्वस्त होने के बाद खाली भूमि पर नर्सिंग कालेज बनाने की बात कही जा रही है।

....

जिला अस्पताल के भवन के चरणबद्ध तरीके से ध्वस्त किया जाना है। इसके तहत सीएमएस कक्ष से पूर्व पूरे हिस्से को ध्वस्त किया जाएगा। पीआईसीयू को फिलहाल इससे बाहर रखा गया है। ध्वस्तीकरण के बाद इस भूमि पर नर्सिंग कालेज का भवन बनाया जाएगा। बाकी के हिस्से भी चरणबद्ध तरीके से ध्वस्त किए जाएंगे।

डॉ. एचके मिश्र, सीएमएसमेडिकल कालेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें