मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रसाउंड व एक्स-रे ठप
Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में अल्ट्रासाउंड और ओपीडी का एक्सरे ठप रहा। तकनीशियन की छुट्टी और एयर कंडीशनर खराब होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुराने भवन के...

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को अल्ट्रासाउंड व ओपीडी का एक्सरे ठप रहा। इसके चलते रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशान हाल रोगी एक्सरे के लिए पुराने भवन के डिजिटल एक्सरे सेंटर पर धक्के खाने को विवश हो गए। मेडिकल कालेज में सप्ताह का प्रथम दिन होने के चलते काफी भीड़ रही। सुबह से ही कतार में खड़े लोग ओपीडी में डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही कतार में लग गए। मेडिसीन, सर्जरी, ईएनटी, टीबी व मनोरोग विभाग की ओपीडी में रोगियों की लंबी कतार रही। हड्डी रोग विभाग में लोग चिकित्सक को दिखाने के बाद एक्सरे के लिए परेशान रहे। यहां ओपीडी के बगल में स्थित डिजिटल एक्सरे सेंटर बंद रहा। तकनीशियन के छुट्टी पर रहने के चलते यहां एक्सरे नहीं हो सका। इसके चलते यहां के रोगी भी पुराने अस्पताल भवन के डिजिटल एक्सरे केंद्र पर पहुंच गए। वहीं रेडियोलॉजिस्ट डॉ. झा कोर्ट में गवाही देने गए थे। इसके चलते वहां पर किसी का भी अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। यहां मेडिकोलीगल एक्सरे भी नहीं हो पाया।
पुराने भवन के एक्सरे सेंटर पर बढ़े रोगी हुई धक्का-मुक्की
मेडिकल कालेज के पुराने भवन के कक्ष संख्या 26 में लगे डिजिटल एक्सरे सेंटर पर सोमवार को काफी भीड़ रही। यहां पर ओपीडी के एक्सरे सेंटर के भी रोगी पहुंच गए। इसके चलते सामान्य से लगभग सौ रोगी अधिक हो गए। भीड़ बढ़ने से चिंतित रोगियों के परिजन पहले दिखाने के लेकर धक्का मुक्की करते रहे। इससे कई बार असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। सुरक्षाकर्मियों के बार बार अनुरोध का भी लोगों पर कोई खास असर नहीं हो रहा था।
एक्सरे सेंटर की एसी खराब, तकनीशियन परेशान
पुराने अस्पताल के भवन के कक्ष संख्या 26 में स्थित डिजिटल एक्सरे सेंटर के तकनीशियन कक्ष का एयरकंडीशनर खराब हो गया है। इसके चलते यहां काम कर रहे तकनीशियन पसीने से तर बतर रहे। इस कक्ष में पर्याप्त वेंटिलेशन भी नहीं है। इससे परेशानी बढ़ गई। विगत वर्ष गर्मी के शिखर पर पहुंचने के बाद इस एसी को कालेज प्रशासन ने ठीक कराया था। अब यह पुन: खराब हो गया है।
मेडिकल कॉलेज को गिफ्ट मिला 10 वाकर
महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को उपहार में 10 वॉकर मिला। इसे समाजसेवी संजय पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके मिश्र और प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजीत पाल को सोमवार को पुराने अस्पताल भवन के कक्ष संख्या छ: में हस्तांतरित किया। सीएमएस ने कहाकि वॉकर से रोगियों को काफी सहायता मिलेगी। इसे वार्ड में नर्सिंग स्टॉफ के संरक्षण में रखा जाएगा। आवश्यकतानुसार रोगी इसका उपयोग कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।