Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Medical College Faces X-Ray Film Shortage Patients Disappointed

मेडिकल कालेज में एक्सरे फिल्म समाप्त, निराश लौटे रोगी

Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक्सरे फिल्म समाप्त हो जाने से रोगी निराश लौट गए। एक्सरे केंद्र शनिवार को खुला, लेकिन फिल्म न होने के कारण एक्सरे नहीं हो पाए। वहीं, सिटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 9 March 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कालेज में एक्सरे फिल्म समाप्त, निराश लौटे रोगी

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को एक्सरे फिल्म समाप्त हो गई। इसके चलते रोगी निराश लौट गए। एक्सरे केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा। मेडिकल कालेज में दो एक्सरे केंद्र हैं। एक पोर्टेबल एक्सरे केंद्र हड्डी रोग विभाग की ओपीडी के बगल में है। वहीं दूसरा बड़ा एक्सरे केंद्र पुरानी बिल्डिंग के 26 नंबर कक्ष में संचालित होता है। बड़े केंद्र पर प्रतिदिन तीन से चार सौ रोगियों का एक्सरे होता है। इसके चलते यहां बड़ी संख्या में एक्सरे फिल्म की खपत होती है।

शुक्रवार को करीब एक बजे फिल्म समाप्त हो गई। इसके बाद एक्सरे बंद हो गया। शनिवार को एक्सरे सेंटर खुला, पर फिल्म नहीं होने से एक्सरे नहीं हो पाया। कुछ दुर्घटना आदि प्रकरण में रोगियों का एक्सरे मोबाइल पर दिया गया। इसके सहारे चिकित्सकों ने जांच परख कर आगे की चिकित्सकीय प्रक्रिया पूरी की। सूत्रों की मानें तो एक्सरे फिल्म स्टोर में भी नहीं है।

सिटी स्कैन मशीन दुरुस्त हुई, जांच शुरू

मेडिकल कालेज में सिटी स्कैन मशीन ठीक हो गई। इसके चलते मेडिकल कालेज में सिटी स्कैन की जांच एक सप्ताह बाद दोबारा शुरू हो गई। इसे तकनीशियनों और रोगियों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें