Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Implements Smart Meters for 53 000 Urban Connections

53 हजार नगरीय कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य

Deoria News - देवरिया में 53 हजार नगरीय विद्युत उपभोक्ताओं के लिए पुराने मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। मीटर विभाग ने सर्वे के बाद शहर और तहसील मुख्यालयों पर कार्य शुरू कर दिया है। अब तक 15 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 11 May 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
53 हजार नगरीय कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य

देवरिया, निज संवाददाता। विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में लगे पुराने मीटरों के स्थान पर पावर कारपोरेशन के निर्देश पर स्मार्ट मीटर लगेंगे। शहर सहित तहसील मुख्यालयों पर किए गए सर्वे के आधार पर 53 हजार नगरीय कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। पावर कारपोरेशन के निर्देश पर मीटर विभाग द्वारा जिला मुख्यालय सहित सलेमपुर, भाटपाररानी, बरहज व रुद्रपुर तहसील मुख्यालयों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरु है। जिले में कुल चार डिवीजनों देवरिया, सलेमपुर, बरहज व गौरीबाजार के अन्तर्गत कुल 42 विद्युत उपकेंद्र हैं। जिससे जिले में विद्युत आपूर्ति होती है। कारपोरेशन के निर्देश पर उपभोक्ताओं के कनेक्शनों पर लगे पुराने मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश के साथ ही इसे लगाने का काम चल रहा है।

विभाग की देखरेख में एक प्राइवेट कम्पनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। पूर्व में लगे मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए मीटर विभाग ने 53 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शनों का सर्वे कर लिया गया है। जबकि अब तक लगभग 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। पहले चरण में शहर सहित सलेमपुर, भाटपाररानी, बरहज व रुद्रपुर तहसील मुख्यालयों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। इसके अलावा विद्युत के खपत की स्थिति व लोड की जानकारी के लिए ट्रांसफार्मरों पर भी स्मार्ट मीटर लगेंगे। बॉक्स-स्मार्ट मीटर लगने से यह होगी सहूलियत: स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में हो रही गड़बड़ियों से निजात मिलेगी। विभागीय एप के माध्यम से उपभोक्ता सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा जिन उपभक्ताओं के घरों में सोलर एनर्जी सिस्टम लगा है उसका भी अंकन हो जाएगा। साथ ही जितने यूनिट बिजली बचत होगी इसका लाभ संबंधित उपभोक्ता को मिलेगा। अधिशाषी अभियंता ई. प्रवीण कुमार चौबे ने कहा, जिले के नगरीय क्षेत्र के अलावा तहसील मुख्यालयों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। अब तक लगभग 15 हजार कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लग चुका है। 53 हजार कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे पूरा करा लिया गया है। इन सभी कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें