9 बजे तक नहीं खुली थी मझगांवा पीएचसी
Deoria News - देवरिया में सोमवार को मझगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 बजे तक नहीं खुला। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण ताला लटक रहा था। केवल एक फार्मासिस्ट मौजूद था। सीएमओ के निरीक्षण...
देवरिया, निज संवाददाता। सोमवार को 9 बजे तक मझगांवा पीएचसी नहीं खुली थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के नहीं आने से ताला लटक रहा और मरीज उनके आने का इंतजार कर रहे थे। अस्पताल पर एकमात्र फार्मासिस्ट मौजूद थे। सीएचसी, पीएचसी पर तैनात डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी समय से अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं। सीएमओ व अन्य अफसरों की औचक जांच में इसका अक्सर खुलासा होता रहता है। कई डाक्टरों का बिना गये ही उपस्थिति रजिस्टर पर हाजिरी बन जाता है। वहीं कुछ डाक्टर अस्पताल जाने की बजाय अपना प्राईवेट क्लीनिक चलाते हैं। इससे जिस उद्देश्य से उन्हे तैनात किया गया है उसका लाभ मरीजों को नहीं मिलता है। शुक्रवार को सीएमओ के निरीक्षण में न्यू पीएचसी महुआडीह में ताला लटक रहा था, जबकि सीएचसी पिपरा दौला कमद में तीन डाक्टर व पीएचसी बैतालपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ही गायब थे। बार-बार चेतावनी के बाद भी कुछ डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगांवा में 9 बजे तक डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचे थे, अस्पताल में ताला लटक रहा था और एक मात्र फार्मासिस्ट वहां मौजूद थे। मरीज डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के आने का इंतजार कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।