Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Farmers Demand Compensation for Bypass Impact March to Gorakhnath Temple

मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने भरी हुंकार

Deoria News - देवरिया के मुंडेरा बुजुर्ग के किसान मुआवजा की मांग को लेकर इकट्ठा हुए और गोरखनाथ मंदिर मार्च की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन और भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 16 Jan 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on

देवरिया, हिंदुस्तान टीम। एनएच देवरिया बाईपास से प्रभावित मुंडेरा बुजुर्ग के महिला व पुरुष किसानों ने बुधवार को मुआवजा की मांग को लेकर इकट्ठा होकर नारेबाजी की। किसानों ने गोरखनाथ मंदिर मार्च के लिए हुंकार भरी।

किसानों ने कहा कि मुआवजा को लेकर भारतीय किसान यूनियन एवं भूमि बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में लगातार आंदोलन कर रहे हैं। हमारी समस्याओं को सुनने के लिए सांसद, मंत्री, विधायक, डीएम, कमिश्नर शासन प्रशासन के लोग तैयार नहीं हैं। किसानों ने कहा कि 16 जनवरी को डीएम कार्यालय पर होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में किसान शामिल होंगे। उधर मुंडेरा बुजुर्ग चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन एवं भूमि बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े आंदोलनकारी किसानों ने जनजागरण यात्रा की पुनः शुरुआत की। भाकियू पूर्वी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार ने कहा कि किसानों का आंदोलन अब और तेज होगा। जनवरी के अंतिम सप्ताह में या फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गोरखनाथ मंदिर मार्च करने की तैयारी की जा रही है। भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजीत त्रिपाठी ने कहा कि देवरिया बाईपास से प्रभावित प्रत्येक गांव में जन जागरण अभियान चलाकर आगामी दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए गोरखनाथ मंदिर मार्च के लिए भारी संख्या में किसानों का जत्था गोरखपुर कूच करेगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह ने कहा कि जो किसान अभी आज तक अपना पेपर जमा नहीं किये हैं सभी किसान पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे। जन जागरण यात्रा में सुग्रीव मिश्रा, शिवाजी चौहान, राघवेन्द्र चौहान, संजय सिंह, वीरेन्द्र मद्धेशिया, राजन चौहान, दुर्गेश कुमार सिंह, हरीलाल यादव, राजनाथ यादव, सुधीर चौहान, नूर आलम खान राजन कुमार आदि किसान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें