आठवें वेतन के लाभ को दिया जायेगा धरना
Deoria News - देवरिया, हिटी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक विकास भवन स्थित संगठन कार्यालय

देवरिया, हिटी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक विकास भवन स्थित संगठन कार्यालय पर हुई। इसमें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 22 अप्रैल को होने वाले धरने का समर्थन करने का निर्णय लिया गया।
परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि आठवें वेतन आयोग का लाभ पेंशनरों को भी मिलना चाहिए। केन्द्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमावली में वित्त विधेयक-2025 के माध्यम से संशोधन व बिल पारित कराकर सेवानिवृति की तिथि के आधार पर पेंशनर्स के साथ भेदभाव करने का मन सरकार ने बनाया है। कार्यकारी अध्यक्ष देवकांत मणि पाठक ने कहा कि पेंशन से राधिकरण की कटौती 15 वर्ष के जगह 10 वर्ष किया जाना चाहिए। एडीओ पंचायत संघ के जिलाध्यक्ष राजेश राय ने कहा कि कोरोना काल का 18 माह का महंगाई भत्ता राहत की धनराशि का आज तक भुगतान नहीं किया गया। सुनील कुमार सिंह ने कहा कि 22 को धरने का नैतिक समर्थन देने के साथ ही सभी कर्मचारी धरने को सफल बनाने में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। इसमें मोहन शर्मा, सलीम शेख, विशंभर यादव, उमेश पाण्डेय, छोटेलाल गुप्ता, उपेन्द्र यादव, जगदीश चौरसिया, अमित कुमार शर्मा, चन्द्र शेखर, अनूप कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।