सात साल से डूडा ने नहीं जमा किया लाखों का जीएसटी
Deoria News - देवरिया में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) ने 2017-18 से लाखों रूपये की जीएसटी राज्य कर विभाग में जमा नहीं किया है। आरटीआई कार्यकर्ता राघवेन्द्र सिंह की जानकारी से यह खुलासा हुआ। डूडा ने ठेकेदारों से...

देवरिया, निज संवाददाता। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) ने सात से लाखों रूपये की जीएसटी राज्य कर विभाग में जमा नहीं किया है। वर्ष-2017-18 से जीएसटी बकाया चल रहा है। इसका खुलासा सूचना का अधिकार से मिली जानकारी से हुआ है। ठेकेदारों को भुगतान करने के दौरान डूडा द्वारा 2 फीसदी जीएसटी कटौती की जाती है, जबकि शेष 16 फीसदी ठेकेदार को राज्य कर विभाग में जमा करना होता है। शहर के उमानगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राघवेन्द्र सिंह राकेश ने पिछले साल जन सूचना अधिकारी, कार्यालय निदेशक राज्य नगरीय विकास अभिकरण लखनऊ से तीन बिन्दुओं की सूचना मांगी थी। पहले और दूसरे विन्दु में देवरिया डूडा में पंजीकृत ठेकेदारों से संबंधित ब्योरा मांगा था। तीसरे बिन्दु में डूडा देवरिया को वित्तीय वर्ष 2017-18 से सूचना देने की तिथि तक निविदा प्रपत्र मूल्य के साथ कितनी-कितनी जीएसटी धनराशि प्राप्त हुई तथा कब- कब जीएसटी धनराशि को वाणिज्य कर विभाग में जमा किया गया इसका वर्षवार धनराशि सहित जानकारी मांगी। जीएसटी जमा करने से संबंधित अभिलेखीय साक्ष्य की प्रमाणित छायाप्रति की भी मांग की। 25 फरवरी-25 को डूडा के परियोजना अधिकारी ने तीन बिन्दुओं की आधी-अधूरी जानकारी दी। इसमें बताया कि डूडा देवरिया को निविदा प्रपत्र के साथ प्राप्त जीएसटी की धनराशि संबंधित को जमा करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं। इससे यह खुलासा हुआ कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से अब-तक डूडा ने जीएसटी की धनराशि वाणिज्य कर विभाग में जमा हीं नहीं किया है। डूडा ने कितनी जीएसटी धनराशि प्राप्त हुई इसका वित्तीय वर्षवार ब्योरा भी उपलब्ध नहीं कराया है। समय से जीएसटी नहीं जमा करने पर राज्य कर विभाग द्वारा बकाये पर ब्याज व अर्थदण्ड भी लगाया जाता है। अब तो यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि अब-तक जीएसटी की धनाशि जमा क्यों नहीं की गयी और उसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। इससे कितनी धनराशिक कहां रखा गया है इसका भी पताा चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।