Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria District Meeting DM Issues Strong Directives Against Substance Abuse

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई एनसीओआरडी की बैठक

Deoria News - देवरिया में शुक्रवार को एनसीओआरडी की बैठक हुई, जहां डीएम ने अधिकारियों को मादक पदार्थों के प्रयोग पर नियंत्रण के लिए निर्देश दिए। नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने, विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 22 Feb 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई एनसीओआरडी की बैठक

देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार की शाम एनसीओआरडी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने मादक व नशीले पदार्थों के प्रयोग पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही मादक पदार्थ से होने वाली हानि को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा।

डीएम ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान चलाएं। विद्यालय और कालेजों में विशेष अभियान चलाया जाए। जिसमें नशा मुक्ति शपथ, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, निबंध एवं कविता प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रम आरयोजित किए जाएंगे। अगर किसी भी विद्यालय या कालेज के सामने तंबाकू या नशीले पदार्थ की दुकानें संचालित हो रही हैं तो उस पर तत्काल रोक लगाई जाए। डीएम ने कहा कि पुलिस व आबकारी विभाग अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि मदाक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अन्य विभाग भी पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें