Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Development Meeting Highlights Infrastructure Issues and Corruption

दिशा की बैठक में फिर उठा पांच साल बाद सड़क नहीं बनने का मुद्दा

Deoria News - देवरिया में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसमें बरहज विधायक दीपक मिश्र ने मगहरा-करूअना मार्ग के निर्माण में देरी और बजट के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया। सांसदों ने विभिन्न विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 7 March 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
दिशा की बैठक में फिर उठा पांच साल बाद सड़क नहीं बनने का मुद्दा

देवरिया, निज संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में हुई। इसमें बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने पांच साल बाद भी मगहरा-करूअना मार्ग का निर्माण नहीं करने और 24 करोड़ रूपया दूसरे जगह खर्च करने का मुद्दा उठाया। इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने पर जोर दिया। उन्होंने फर्जी किसान बही पर कई-कई सौ कुंतल धान की खरीद करने का विभाग से सूची की मांग की। सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता व सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर की सह-अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने विकास से संबंधित मुद्दा व समस्याओं को उठाया। शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनप्रतिनिधि किसी कार्य के लिए आएं, तो उसे अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया जाय। सांसद रमाशंकर राजभर ने मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन के बनकटा स्टेशन पर ठहराव तथा वहां बुनियादी सुविधाओं की मांग रखी। ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने खेमादेई में ग्राम पंचायत भवन के निर्माण का मुद्दा उठाया। बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका ने करुअना-मगहरा मार्ग के निर्माण में देरी का मुद्दा उठाया। इस सकड़ का बजट दूसरे जगह खर्च करना शासनादेश का उलंघन व भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है। अधिकारी ने कहा कि सड़क का निर्माण करने को टेंडर हो गया है, शासन से बजट की मांग की गयी है। उन्होंने सैकड़ों कुंतल धान बेचने वालों की सूची डिप्टी आरएमओ से मांग की। रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा गरीबों को लोन देने के नाम पर मनमानी वसूली व शोषण से निजात दिलाने की मांग की। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने धान खरीद में किसानों के लंबित भुगतान तथा बायो मेडिकल वेस्टेज के निस्तारण की निगरानी प्रकरण का मुद़दा उठाया। सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने स्टेशन रोड पर मांस-मछली की दुकानों के अनियंत्रित संचालन की समस्या उठाई, जिस पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि इसके लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित कर लिया गया है। भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने जर्जर सड़कों की मरम्मत का प्रकरण उठाया। रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने पर जोर दिया। इसमें कूड़ा डंपिंग, विद्यालयों की चारदीवारी निर्माण, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य, एनआरएलएम समूह गठन, वृद्धावस्था पेंशन, शौचालय निर्माण के मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, बरहज अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, एसपी विक्रांत वीर, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, अवधेश सिंह, सीएमओ डॉ. राजेश झा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधीक्षण अभियंता विद्युत तथा अन्य अधिकारी क्षेत्र पंचायत प्रमुख मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें