Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Administration Prevents Karni Sena Memorial Meeting Amidst Security Measures

छावनी बना रहा शहर, प्रशासन ने नहीं होने दी करणी सेना की श्रद्धांजलि सभा

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। प्रशासन ने रविवार को करणी सेना की महारानी चण्डिका छात्रावास में

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 1 Dec 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। प्रशासन ने रविवार को करणी सेना की महारानी चण्डिका छात्रावास में श्रद्धांजलि सभा नहीं होने दिया। करणी सेना ने छात्रावास परिसर में नेहाल और विशाल सिंह की श्रद्धांजलि सभा करने का ऐलान किया था। पुलिस ने छात्रावास के चारों तरफ घेराबंदी कर शहर के चौक चौराहों पर पुलिस तैनात कर दिया था। एक दर्जन प्रमुख सड़कों पर बैरीकेटिंग कर पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। वहीं एडीएम प्रशासन, एडिशनल, सीओ और कोतवाल पूरे दिन शहर के चौक चौराहों पर भ्रमण करते रहे।

मदनपुर थाना क्षेत्र के समोगर निवासी शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह की 7 नवंबर को गांव से देवरिया बुलेट से आते समय सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के छह आरोपियों में पांच गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक नामजद आरोपी दीपक मिश्र फरार है। 16 नवंबर की रात को एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया निवासी विशाल सिंह की गांव के बाहर चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

इसमें चार को नामजद किया गया,पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार हो चुके हैं तथा दो फरार हैं। करणी सेना ने महारानी चण्डिका छात्रावास में एक दिसंबर को नेहाल व विशाल सिंह का श्रद्धांजली सभा करने का निर्णय लिया था। लेकिन प्रशासन ने श्रद्धांजली सभा की अनुमति देने से इंकार कर दिया। शुक्रवार की रात पुलिस ने छात्रावास पहुंच लगाये जा रहे टेंट को हटाने का निर्देश दिया। शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में टेंट वाला अपना सामान लेकर जाने लगा, इसकी जानकारी पर करणी सेना के कुछ कार्यकर्ता पहुंचे।

कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए एक दिसंबर को जमीन पर बैठकर सभा करने की बात कही। प्रशासन ने शनिवार की देर शाम ही बीएनएस की धारा 163 (आईपीसी की धारा 144) जिले मे लागू कर दिया। सभा को लेकर रविवार की सुबह से ही प्रशासन काफी एलर्ट हो गया। बाहर से आने वालों को रोकने को शहर के बाहर सोनूघाट, महुआनी, रुद्रपुर तिराहा पर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया।

छात्रावास की तरफ जाने वाले कचहरी चौराहे से पोस्टमार्टम सड़क, मेडिकल कालेज रोड, पीडब्लूडी रोड तथा पर वैरियर लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सिंचाई चौराहे से पोस्टमार्टम की सड़क पर दोनों तरफ वैरियर लगाकर पुलिस कर्मियों को तैनात कर आवागमन रोक दिया गया। चण्डिका छात्रावास में पूरब तरफ के रोड पर वैरियर लगा पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। छात्रावास तथा उसके आस पास के चौक-चौराहों को पुलिस छावनी बना दिया।

करीब 11 बजे एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सीओ संजय कुमार रेड्डी व कोतवाल दिलीप सिंह भारी पुलिस फोर्स व ब्रज वाहन के साथ सुभाष चौक पर पहुंचे। वहां तैनात एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिया। अधिकारी पूरे दिन शहर के चौक-चौराहों का भ्रमण करते रहे। पुलिस की मुस्तैदी व भारी इंतजाम के चलते करणी सेना श्रद्धांजली सभा नहीं कर सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें