Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDental X-Ray Charges at Maharshi Deverha Baba Medical College Raise Concerns

मेडिकल कॉलेज में दांत के एक्सरे की मोबाइल पर दी जा रही रिपोर्ट

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मोबाइल पर दांत

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 22 Feb 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में दांत के एक्सरे की मोबाइल पर दी जा रही रिपोर्ट

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मोबाइल पर दांत के एक्सरे की रिपोर्ट दी जा रही है। शुल्क लेने के बावजूद कालेज प्रशासन की यह व्यवस्था लापरवाही प्रदर्शित करने वाली है। इससे रोगी सांसत में हैं।

जिला अस्पताल के समय से चली आ रही डिजिटल सामान्य एक्सरे, रक्त की सामान्य जांच और सिटी स्कैन की व्यवस्था के लिए रुपये नहीं लिए जाते हैं। मेडिकल कालेज में आई नई सुविधाओं के लिए शुल्क लिया जा रहा है। इसमें रक्त कुछ जांच, ईसीजी आदि की जांच शामिल है। वहीं दंत रोग विभाग में दांत के आईओपीए एक्सरे और ओपीजी एक्सरे के लिए अलग से चार्ज लिया जा रहा है। ओपीजी यानि विशेष मशीन से एक बार में दांत का पूरा एक्सरे करने के लिए कालेज प्रशासन ने 350 रुपये का शुल्क रखा है।

इसकी रिपोर्ट बड़ी एक्सरे मशीन के प्रिंटर से जोड़कर प्रिंट किया जाता है। वहीं एक दांत के छोटे आईओपीए एक्सरे के लिए 50 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। इस शुल्क की रसीद भी मिलती है। इस एक्सरे को करने के बाद इसकी रिपोर्ट की प्रिंट नहीं दी जाती है। जबकि इसे सामान्य प्रिंटर की मदद से कागज पर प्रिंट किया जाता है। कालेज प्रशासन यह सामान्य प्रिंटर भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। दंत सहायक रोगियों से स्मार्ट फोन पर फोटो लेकर डॉक्टर को दिखाने की सलाह देते हैं।

ओपीजी एक्सरे को टेक्नीशियन नहीं

मेडिकल कालेज में ओपीजी करने के लिए अलग से टेक्नीशियन नहीं है। विशेष जरुरी होने पर चिकित्सक स्वयं ओपीजी मशीन आपरेट करते हैं। कई बार तो दंत रोग विभाग में कार्यरत वार्ड ब्वाय ही ओपीजी मशीन आपरेट करता है। इसका भी कालेज प्रशासन आसानी से रोगी से 350 रुपये वसूल लेता है।

दंत रोग विभाग में एक्सरे से लेकर आरसीटी की हैं सुविधाएं

मेडिकल कालेज के दंत रोग विभाग में 11 प्रकार की सुविधायें हैं। अल्ट्रासोनिक स्केलिंग, पर्मानेंट फिलिंग, डेसिडिअस आरसीटी, परमानेंट आरसीटी की सुविधा प्रमुख हैं। इसके अलावा पल्प कैपिंग, पेरापिकल सर्जरी, एमटीए एप्लीकेशन, जीआईसी एप्लीकेशन, एक्स्ट्रेक्शन परमानेंट टीथ, केविट, आईओपीए व ओपीजी एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें