बनकटा में ट्रेनों के ठहराव को अनशन जारी
बनकटा स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर समाजसेवी दयानन्द कुशवाहा और अभिजित यादव के नेतृत्व में धरना जारी है। अनशन के तीसरे दिन, क्षेत्रीय लोगों ने कोरोना काल से बंद ट्रेनों के...
बनकटा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बनकटा स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर चल रहे सात दिवसीय अनशन के तीसरे दिन मंगलवार को समाजसेवी दयानन्द कुशवाहा व अभिजित यादव के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने धरना दिया। धरना के माध्यम से कोरोना काल से बंद चल रही ट्रेनों के ठहराव की मांग की। मांगे पूरी न होने की दशा में आन्दोल की चेतावनी दी। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव ने कहा कि रेलवे को अपना अड़ियल रुख छोड़कर आम जनता के लिए इस स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करना चाहिए। दयानन्द ने कहा कि धरना के बाद क्रमिक अनशन चालू है। ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो जनता के साथ आन्दोलन होगा। इस दौरान राजू प्रताप कुशवाहा, सोनू यादव, अश्विनी मिश्रा, विपिन प्रताप यादव, सचिन कुशवाहा, रंजन कुमार, आदर्श शर्मा, शशि सिंह, निखिल सिंह, मोहित यादव, रॉबिंस कुशवाहा, कृष्ण कुशवाहा, प्रिंस कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।