Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाDemand for High-Level Investigation into Nehal Singh and Vishal Singh Murder Cases in Deoria

नेहाल और विशाल हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच को विधायक ने लिखा पत्र

देवरिया सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर नेहाल सिंह और विशाल सिंह के हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 22 Nov 2024 10:56 AM
share Share

देवरिया,निज संवाददाता। देवरिया सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने गुरुवार को पुलिस महानिदेशक को पत्र भेज नेहाल सिंह व विशाल सिंह श्रीनेत हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पत्र में शलभ मणि ने कहा कि नेहाल सिंह की हत्या के संदर्भ में पूर्व में भी पत्र लिखकर एसटीएफ लगा कर कड़ी कार्रवाई कराने का सुझाव दिया था। इस प्रकरण में हालांकि, पुलिस मुठभेड़ में कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, परंतु अभी भी कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी शेष है।

इनमें कुछ अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर मामले हैं। इन सभी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई ज़रुरी है। विधायक ने लिखा है कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के एकौना थाना क्षेत्र में हुई विशाल सिंह की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त मोहम्मद रजा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया परंतु उसके अन्य साथी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

इनकी तरफ़ से विशाल सिंह के पारिवारिक मित्र शुभम सिंह ''श्रीनेत'' को अब गंभीर धमकियां दी जा रही हैं। यह बेहद चिंताजनक है। मोहम्मद रजा के अलावा मोहम्मद फैजी व मोहम्मद राहुल अली बेहद शातिर एवं आपराधिक प्रवृति के हैं। इनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई आवश्यक है। मीडिया में इन धमकियों को लेकर विस्तार से जानकारियां भी उपलब्ध हैं।

निवर्तमान एसओजी प्रभारी पर सवाल

विधायक ने निवर्तमान एसओजी प्रभारी पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि योगी सरकार को बदनाम करने व हमारे सनातनी समाज में आपस में जातीय विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से मोहम्मद रजा और उसके साथियों ने इस घटना का ऐसा समय चुना ताकि इस घटना को भी नेहाल सिंह की घटना से जोड़ा जा सके। देवरिया के तत्कालीन एसओजी प्रभारी सादिक परवेज़ की भी इसमें भूमिका होने के संकेत हैं। विधायक ने मांग किया है कि एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश के नेतृत्व में एटीएफ अफसरों की टीम इन दोनों प्रकरणों में कठोरतम कार्रवाई के लिए नियुक्त की जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें