करा लें केवाईसी, वर्ना राशन से होंगे वंचित
Deoria News - देवरिया, हिंदुस्तान टीम। ई केवाईसी नहीं कराने वाले कार्ड धारक राशन से
देवरिया, हिंदुस्तान टीम। ई केवाईसी नहीं कराने वाले कार्ड धारक राशन से वंचित हो सकते हैं। उन्हे ई केवाईसी कराने को समय बढ़ाकर मार्च तक कर दिया गया है। इसके बाद जिनका ईकेवाईसी नहीं हुआ होगा, उनके राशन पर रोक लगा दी जायेगी। अभी जिले के 6.65 लाख कार्ड धारकों का ईकेवाईसी नहीं हुआ है।
जनपद में पात्र गृहस्थी व अंत्योदय मिलाकर 555075 राशन कार्ड धारक हैं। इसमें अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 105680 है। मृतक व स्थायी रूप से बाहर रहने वाले कार्ड धारकों की पहचान करने को पिछले साल कार्ड में दर्ज सभी यूनिट का ईकेवाईसी कराने का शासन से निर्देश हुआ। ई केवाईसी कराने को कोटेदारों को जिम्मेदारी दी गयी। ईकेवाईसी को राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट को ई पास मशीन पर अंगूठा लगाना पड़ रहा है। जिले में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डो में करीब 24 लाख यूनिट दर्ज है। अभी तक 464988 मुखिया का ईकेवाईसी हो गया है, यह 83.77 फीसदी उपलब्धि है। वहीं राशन कार्ड में दर्ज 1708177 यूनिट का भी ईकेवाईसी पूरा हो चुका है, 72 फीसदी उपलब्धि है। लेकिन अभी 665504 यूनिट का ईकेवाईसी नहीं हुआ है। इसके लिए लगातार निर्देश दिया जा रहा है। वंचित यूनिट को ईकेवाईसी कराने को मार्च तक समय सीमा बढ़ायी गयी है। बढ़ाये गये समय तक ईकेवाईसी नहीं कराने वाले कार्ड धारक राशन से वंचित हो सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोटेदारों को ईकेवाईसी कराने को लगातार निर्देश दिया जा रहा है, इसकी समय सीमा बढ़ाकर मार्च तक कर दिया गया है, इसके बाद ईकेवाईसी नहीं कराने वालों का राशन रोक दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।