देवरिया में महिला की हत्या कर व्यवसायी के घर में 35 लाख की लूट
लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लार कस्बे में बुधवार को दिनदहाड़े घर में घुस कर
लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लार कस्बे में बुधवार को दिनदहाड़े घर में घुस कर व्यवसायी की पत्नी की हत्या कर बदमाशों ने करीब 10 लाख नकदी और 25 लाख के जेवर लूट लिए। वारदात के वक्त महिला घर में अकेली थी। हत्या व लूट की जानकारी मिलते ही एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम के साथ ही एसओजी को भी छानबीन के लिए लगाया गया है।
नगर पंचायत लार के शास्त्रीनगर कोईरी टोला में घनश्याम गुप्ता का मकान है। वे नगर के दुर्गा मंदिर के समीप किराना की दुकान चलाते हैं। उनके तीन बेटों में सबसे बड़े अखिलेश की नगर में ही आभूषण की दुकान है। दूसरे नंबर का बेटा राकेश पिता के साथ किराने की दुकान पर रहता है जबकि सबसे छोटा बेटा अजय और उसकी पत्नी पार्वती शिक्षक हैं। बुधवार की सुबह सभी लोग अपने-अपने काम पर चले गए। घर में घनश्याम की पत्नी चंद्रावती देवी (60) अकेली थीं।
उसी दौरान घर में घुसे बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। करीब 12 बजे अजय गुप्ता अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर पहुंचे तो भूतल पर चंद्रावती खून से लथपथ होकर अपने बेड पर मृत पड़ी थीं। यह देख वे चीख पड़े। उनकी आवाज सुन कर मोहल्ले की भीड़ जमा हो गई। दुकान से घनश्याम और अन्य परिजन भी पहुंच गए। व्यवसायी के अनुसार बदमाशों ने हत्या के बाद पर घर की ऊपर की मंजिल पर स्थित कमरे में आलमारी तोड़ कर लूटपाट की है। घनश्याम ने बताया कि घर से करीब 10 लाख नकदी और 25 लाख के जेवरात गायब हैं।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी। कुछ ही देर में एएसपी दक्षिणी सुनील कुमार भी पहुंचे। आनन-फानन में मौके पर फोरेंसिक टीम और एसओजी बुला ली गई। इसके बाद एसपी संकल्प शर्मा ने भी पहुंच कर वारदात की जानकारी ली। एसपी ने लार थाने पर अधिकारियों के साथ काफी देर तक मंथन किया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन में जुटी है।
लार कस्बे में एक महिला अपने बेड पर मृत मिली है। भूतल पर उसका शव था, जबकि ऊपरी मंजिल पर आलमारी टूटी पाई गई है। परिजनों का कहना है कि हत्या के बाद लूटपाट हुई है। आलमारी से नकदी और जेवर गायब हैं। पुलिस घटना की जांच कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
संकल्प शर्मा, पुलिस अधीक्षक देवरिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।