स्काउट गाइड शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम से समापन
Deoria News - देवरिया में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। मुख्य अतिथि सपा नेता परवेज आलम और प्रधानाचार्य अब्दुल जब्बार ने कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रों ने मनमोहक प्रदर्शन किया।...
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम।आदर्श जनता रणजीत सिंट इका सवरेजी रुप में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। मुख्य अतिथि सपा नेता परवेज आलम और प्रधानाचार्य अब्दुल जब्बार सिद्दीकी ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। इससे पहले कासगंज जिले के वाणिज्य कर असिस्टेंट कमिश्नर मोहम्मद इम्तियाज सिद्दीकी ने शिविर में पहुंचकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। शकील अहमद, शिविर संचालक यूनुस अंसारी, सह संचालक पंकज कुमार श्रीवास्तव, उमेश सिंह ने शिविर से संबंधित जानकारी दी। प्रधानाचार्य अब्दुल जब्बार सिद्दीकी ने अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस दौरान रजेश कुमार, इमरान सिद्दीकी, रियाज हसन, रियासत, परवीन आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।