शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव: डा. कमलेश
Deoria News - -शिव विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम अभिव्यक्ति छात्र-छात्राओं ने मन मोह लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य

खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर विकास खंड क्षेत्र के कोला स्थित शिव विद्या मंदिर इंटर कालेज में सोमवार को अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने मन मोह लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि डा.कमलेश यादव ने कहा कि शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव है। शिक्षा हमें जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करती है और हमारे व्यक्तित्व को सम्पूर्ण बनाती है। शिक्षा के माध्यम से हम अपने ज्ञान, कौशल और मूल्यों को विकसित कर सकते हैं। शिक्षा हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है और हमें एक सफल और संतुष्ट जीवन जीने में सक्षम बनाती है। इससे वे अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे और समाज में एक सकारात्मक योगदान कर सकेंगे।
पूर्व में हुए खेल प्रतियोगिताओं में विजयी टीम को ट्रॉफी दिया गया। कार्यक्रम को संतोष मिश्र, पूर्व स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल पांडेय, बहादुर यादव महिला महाविद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य संदेश यादव, रालोद के जिलाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव, रामनयन कुशवाहा ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अभय सिंह ने किया।
हरिहर प्रसाद, प्रधानाचार्य अंशिका सिंह, रुदल सिंह, हरेन्द्र यादव, ओमप्रकाश पांडेय, अयोध्या सिंह, टीएन सिंह, दीपू पटेल, प्रवीण बरनवाल मौजूद रहे। विद्यालय के पुरातन छात्र दुर्गेश पटेल, विजय सिंह, अजय यादव, आलोक सिंह, अभय सिंह, नन्दिनी चौरसिया एवं डा.कमलेश को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।