Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCouple Defies Families Marries at Durga Temple in Gauribazar

प्रेमी युगल के आगे झुका परिवार, मंदिर में हुई शादी

Deoria News - गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गौरीबाजार क्षेत्र के एक प्रेमी युगल की

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 28 Dec 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on

गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गौरीबाजार क्षेत्र के एक प्रेमी युगल की जिद्द आगे परिवार को झुकना पड़ गया। दोनों ने गांव के दुर्गा मंदिर में अपनी शादी रचा ली। मंदिर हो रही शादी की भनक लगते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रेमी युगल के गांवों के प्रधान व मंदिर के पुजारी इस शादी के साक्षी बने।

गौरीबाजार के करजही का शनि गोड़ (20) पुत्र प्रह्लाद कुछ वर्ष पहले बखरा में एक शादी समारोह में गया था। उसी दौरान उस गांव की युवती रितु (19) से उसकी आंखें चार हो गई। दोनों एकदूसरे से मोबाइल से बात करने लगे। प्रेम परवान चढ़ा तो एकदूसरे से शादी करने का मन बना लिया। इसी बीच युवती के परिवार वाले किसी अन्य जगह शादी की बात चलाने लगे। युवती ने यह बात अपने प्रेमी को बताई तो दोनों भाग कर शादी करने की योजना बनाने लगे।

प्रेमी क्रिसमस डे के दिन बखरा के दुर्गा मंदिर पर अपने मासूका से मिलने पहुंचा तो युवती के परिवार को भनक लग गई। मिलने से मना किया तो दोंनों शादी के जिद्द पर अड़ गए। प्रेमी युगल के जिद्द को देखते हुए उनके परिवार वालों झुकना पड़ा। आनन-फानन में दोनों ने बखरा दुर्गा मंदिर में पुजारी, ग्रामप्रधान व परिवार वालों की मौजूदगी में शादी रचा लिया।

मंदिर में प्रेमी युगल की शादी की भनक लगते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। प्रेमी युगल की शादी का वायरल वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना है। वहीं प्रेमी युगल के परिवारों का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी खुद के निर्णयों को ही सही ठहरा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें