अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप, सभासद का आमरण अनशन
Deoria News - भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नाला निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का

भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नाला निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए सभासद आदित्य सिंह मोनू ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। सभासद का आरोप है कि नगर पंचायत प्रसाशन प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण नहीं हटा रहा है। शुक्रवार की देर शाम को सभासद ने आमरण अनशन शुरू किया। शनिवार को तहसीलदार व ईओ ने पहुंच कर सड़क की पैमाइश कराया है, लेकिन सभासद पैमाइश से संतुष्ट न होने की बात कहते हुए अनशन जारी रखने की घोषणा की।
नगर में कुछ दिनों से नाला निर्माण का काम चल रहा है। वार्ड नम्बर एक लखना उर्फ डोमडीह के सभासद आदित्य सिंह मोनू ने नगर पंचायत पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की शाम को आमरण अनशन शुरू किया। उनका आरोप है कि नगर पंचायत गरीब, कमजोर व असहाय लोगों का सड़क के किनारे का अतिक्रमण बिना कोई सूचना दिए तोड़ कर नाला निर्माण का कार्य कर रहा है, लेकिन प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। अनशन की जानकारी शनिवार की दोपहर समाधान दिवस के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार अभिजित सिंह ने सभासद से बात की। उन्होंने राजस्व टीम से सड़क के सेंटर से दोनों बगल पैमाइश कराया। कानूनगो अमरजीत सिंह व लेखपाल ध्रुव कुशवाहा ने पैमाईश कर बताया कि सड़क के सेंटर से दोनों बगल 60 कड़ी तहसील के नक्शे में पीडब्ल्यूडी की जमीन पड़ रही है। उधर सड़क की जमीन के बाद नगर पंचायत द्वारा नाला निर्माण किया जा रहा है। पैमाईश से असंतुष्ट सभासद का कहना था कि पैमाईश ठीक से नहीं की गयी है। प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण बचाने को नाला तिरछा कर दिया गया है। अपरान्ह में मेडिकल टीम ने अनशनकारी के स्वास्थ्य की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।