Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCorruption Exposed Payment Made for Non-Existent Road Construction in Deoria

छह माह पहले भुगतान, शिकायत पर होने लगा काम

Deoria News - देवरिया के कुईचवर ग्राम पंचायत में बिना सड़क निर्माण के छह माह पहले भुगतान किया गया। शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया। जांच में पता चला कि करोड़ों रुपये का भुगतान बिना काम के किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 17 Jan 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया। एक ग्राम पंचायत में बिना सड़क निर्माण के छह माह पहले भुगतान हो गया, इसकी शिकायत करने पर अब आनन-फानन में निर्माण कराया जा रहा है। ऐसा सड़क निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए किया जा रहा है। गांव के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया है। बरहज तहसील क्षेत्र विकास भलुअनी के ग्राम पंचायत कुईचवर निवासी गौरव कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत में कई सड़कों का बिना निर्माण कराये ही लाखों रूपये का भुगतान करने की शिकायत शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी से किया। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय व लोनिवि के अवर अभियंता अंकित कुमार वर्मा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। जांच टीम 25 नवंबर को गांव पहुंच आंशिक रूप से जांच किया। शिकायत में राधेश्याम के घर से अर्जुन गोंड के घर तक खड़ंज्जा मरम्मत कार्य के नाम पर 1.95 लाख भुगतान का आरोप लगाया गया। जबकि मौके पर कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। बिना कार्य कराये दो लाख भुगतान के भ्रष्टाचार को छिपाने को उक्त सड़क को ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर पूरक परियोजना में शामिल किया। इसमें राधेश्याम के घर से मोतीबर गोंड के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य चालू वित्तीय वर्ष में सम्मिलित किया गया है। इस पर अग्रिम भुगतान कर लिया गया है। बिना कार्य कराये भुगतान का मामला छिपाने गुरूवार को आनन-फानन में इण्टरलाकिंग सड़क बनाया जा रहा है।

कोट---

कुईचवर ग्राम पंचायत में बिना सड़क निर्माण कराये भुगतान करने की शिकायत मिली है। वह गुरूवार को मौके पर पहुंच जायजा लिया, भुगतान किये गये सड़क पर अब इण्टरलाकिंग का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान व सचिव को फटकार लगायी। बिना काम के भुगतान मामले में रिकवरी करायी जायेगी।

तारकेश्वर तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी, भलुअनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें