Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाCorruption Allegations in Nagar Panchayat Lar Contractor Fined 5000 INR

अच्छी सड़क उखाड़ने के मामले में ठेकेदार पर अर्थदण्ड

नगर पंचायत लार में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। बाजार वार्ड में बिना टेंडर प्रक्रिया के सड़क उखाड़ने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्य रोक दिया। ठेकेदार पर पांच हजार रुपए का अर्थदंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 17 Oct 2024 02:49 AM
share Share

लार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत लार में भ्रष्टाचार की तमाम शिकायते मिल रही हैं। नगर में बिना टेंडर प्रक्रिया पूरी किए कस्बे के बाजार वार्ड में इंटरलॉकिंग सड़क उखड़वाने का आरोप पिछले दिनों सितम्बर में लगा था। इसकी शिकायत एडीएम व सलेमपुर एसडीएम से की गई थी। शिकायत के बाद अधिकारियों के निर्देश पर कार्य को उसी समय रोक दिया गया था। इस मामले में ठेकेदार पर पांच हजार रुपए अर्थदंड लगाया गया है।

नगर पंचायत लार के बाजार वार्ड में बिना टेंडर प्रक्रिया पूरा किये शमशुल बीड़ी वाले के मकान के समीप अच्छी खासी सड़क को उजाड़ने की शिकायत साहू विशाल कुमार गुप्ता ने एडीएम व सलेमपुर एसडीएम से की थी। इसके बाद हो रहे सड़क कार्य को अधिकारियों ने रोक दिया था। एक दिन बाद उखाड़े गए सड़क को पुनः सही करा दिया गया था।

इसकी जांच सम्बंधित अधिकारियों ने किया था। शिकायत के लगभग एक माह बाद ठेकेदार की लापरवाही पर पांच हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाया गया है। हालांकि शिकायकर्ता का कहना है कि मामले की लीपापोती कर मात्र खानापूर्ति की गई है।

इस संबंध पूछे जाने पर लार के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार के ऊपर पांच हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें