नाराज कांग्रेसियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील में लेखपाल की मनमानी और हाईकोर्ट के शासनादेश के खिलाफ
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील में लेखपाल की मनमानी और हाईकोर्ट के शासनादेश के खिलाफ खलिहान की भूमि में जलनिगम की पानी की टंकी का निर्माण कराने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंच कर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव को पत्रक सौंपा। उपजिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया।
अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव बदरे आलम ने कहा कि सलेमपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम भटौली में तैनात लेखपाल प्रशांत कुमार शासनादेश को न मानकर अपनी मनमानी कर रहे हैं। गांव के खलिहान के भूमि में ठीकेदार के मिली भगत से जलनिगम के पानी के टंकी का निर्माण कार्य करा रहे हैं, जबकि खलिहान के भूमि में उच्च न्यायालय का आदेश है कि कोई दूसरा निर्माण का काम नही हो सकता है। इस जमीन के बगल में टंकी निर्माण के लिए ग्राम सभा की भूमि है।
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि मनमानी करने वाले लेखपाल को हटाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र लिखकर दिया गया, उसके बाद जांच भी कराया गया उसमें मनमानी की बात सामने आई। उपजिलाधिकारी को गलत रिपोर्ट सौंपकर मामले को दबाना चाहते हैं,अगर 15 दिन के अंदर लेखपाल को इस हल्के से नही हटाया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता जोरदार आंदोलन करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष भागलपुर प्रेमलाल भारती ने कहा कि आज भाजपा सरकार में जनता परेशान हैं, कोई भी कार्य समय से नही हो पा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में वसीम,सुच्चन खान,डॉ याहिया अंजुम,शकील अहमद,आजाद अहमद,चुन्नू श्रीवास्तव,मशकूर अहमद,शमशुद्दीन अंसारी, दुखंती प्रसाद,नशरुद्दीन,अब्दुल खालिक, राजेश चौहान,केदार प्रसाद,कुद्दुश अंसारी, मुन्नीलाल, रामविलास विश्वकर्मा, किताबुद्दीन, रमेश कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।