Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCongress Minority Department Activists Protest Against BJP s Policies in Salempur

भाजपा न्यायपालिका के मूल ढांचे में कर रही है बदलाव: आसिम

Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने जनपद के प्रभारी व

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 8 Dec 2024 06:28 PM
share Share
Follow Us on

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने जनपद के प्रभारी व प्रदेश सचिव आसिम सिद्दीकी के नेतृत्व में रविवार को नगर के वार्ड नं 1 दलित बस्ती भरौली में साझी लड़ाई में साझेदारी कार्यक्रम चलाते हुए लोगों के बीच पर्चे वितरित किए। इस दौरान आसिम सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा न्यायपालिका के मूल ढांचे में बदलाव करअल्पसंख्यक व दलित समाज को परेशान कर रही है।

उन्होंने कहा कि पूजा स्थल अधिनियम 1991 के अनुसार 15 अगस्त 1947 के दिन तक धार्मिक स्थलों का जो भी चरित्र था। उसमें कोई भी बदलाव नहीं हो सकता, पूजा स्थलों के विवाद से जुड़े सारे पुराने दावे व मुकदमे स्वतः खत्म हो जाते हैं। यह बात अभी 25 नवम्बर को ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रस्तावना से सेकुलर और समाजवादी शब्द वाली याचिका को खारिज करते हुए दोहराई है। लेकिन भाजपा का मंसूबा साफ नहीं है। प्रदेश सचिव बदरे आलम ने कहा कि आज अल्पसंख्यक समुदाय अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इस्लाम खान ने कहा कि यह सरकार दलितों के साथ अन्याय कर रही है। आज संविधान को सबसे ज्यादा खतरा भाजपा से है। इस दौरान दीनदयाल प्रसाद,डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, चंद्रमोहन पांडेय, शिवशंकर गौतम,डॉ इम्तियाज खान,जफर मुर्तजा, चुन्नू श्रीवास्तव, राकेश कुमार, रूना देवी,पानमती, मीना देवी, गीता, कलावती, आरती,मुनरी देवी,शशिकला, रानी देवी, मीरा, उर्मिला, बुचिया देवी,रेशमी, सरस्वती देवी, धानमती, तारा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें