Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाCommemoration of Social Leader Dharmanath Singh Lari s 23rd Death Anniversary with Cultural Program in Lar

समाज को समर्पित था धर्मनाथ सिंह लारी का जीवन

लार, हिन्दुस्तान संवाद। स्व. धर्मनाथ सिंह लारी की 23 वीं पुण्य तिथि रमावती धर्मनाथ

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 10 Aug 2024 06:33 PM
share Share

लार, हिन्दुस्तान संवाद। स्व. धर्मनाथ सिंह लारी की 23 वीं पुण्य तिथि रमावती धर्मनाथ कन्या बालिका विद्यालय के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह ने स्व धर्मनाथ सिंह लारी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसमें सुनील स्नेही ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि धर्मनाथ सिंह लारी का संघर्ष करने का इतिहास रहा है। बिना किसी राजनीतिक पद के उन्होंने जो सम्मान प्राप्त किया वह समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह बातें लार के रमावती धर्मनाथ बालिका इंटर कालेज में आयोजित प्रख्यात समाज वादी नेता स्व धर्मनाथ सिंह लारी के 23 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि जहां राष्ट्रवाद की बात आई स्व लारी को हर बिचार धारा से लड़ते देखा।

समाज वाद के इस प्रखर प्रहरी ने समाज के हर उस व्यक्ति के लिए संघर्ष किया जिसके लिए समस्त रास्ते बंद हो गया था। अपर पुलिस अधीक्षक भीम कुमार गौतम ने कहा कि वह व्यक्ति कभी नहीं मरता जो समाज के लिए कुछ करता है। डॉ अजय मणि ने कहा कि संसाधनों के अभाव में स्व लारी ने इस शिक्षण संस्थान की स्थापना कर मिसाल कायम किया है।

समारोह को पूर्व विधायक काली प्रसाद, भजपा नेता धीरज सिंह, अरुण सिंह, रेड क्रॉस के अखिलेन्द्र शाही, पुनीत शाही, सिद्धार्थ मणि, डॉ एसएस सिंह, अरुण पांडेय, श्रीराम सिंह, रामजीवन तिवारी, ध्रुव कुमार गुप्ता, वृजेश धर दुबे आदि ने संबोधित किया। सन्तोष सिंह लारी ने स्मृति चिन्ह व अंग बस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत तथा संचालन राजू सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें