Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsClosure of Unrecognized Schools in Rampur Karkhana Education Officer s Investigation

बिना मान्यता के चल रहे पांच विद्यालयों प लगाया ताला

Deoria News - रामपुर कारखाना में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों की जांच की गई। खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार भारती ने पांच विद्यालयों को बंद किया और दो को नोटिस जारी किया। जांच के दौरान कई विद्यालयों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 2 May 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
बिना मान्यता के चल रहे पांच विद्यालयों प लगाया ताला

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गुरुवार को रामपुर कारखाना में बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों की विभाग ने जांच की। खंड शिक्षा अधिकारी ने पांच विद्यालयों को बंद कराया। जबकि संसाधन विहीन दो विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया। जांच शुरू होते ही बिना मान्यता के विद्यालय संचालको में खलबली मच गई। खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार भारती रामपुर कारखाना के गौर कोठी पहुंचे। यहां चोकट गिरी और गिरिजा देवी हंसनाथ प्राथमिक विद्यालय के पास मान्यता संबंधी कोई कागजात नहीं मिला। दोनों विद्यालयों को बंद कराया गया। इसी तरह बरियारपुर चौराहा स्थित ज्ञानदीप विद्यालय और सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल धनौती कला भी बिना मान्यता के ही संचालित पाए गए।

बीईओ उपेंद्र कुमार भारती ने ज्ञानदीप विद्यालय पर ताला लगवाया। आरडी विद्यालय बरियारपुर के पास स्थाई मान्यता नहीं थी। जबकि महात्मा बुद्ध विद्यालय महुआ पाटन के पास मान्यता होने के बावजूद संसाधन मौजूद नहीं थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों विद्यालय संचालकों को नोटिस जारी किया। रामपुर कारखाना में चलते हैं दर्जनों बिना मान्यता के विद्यालय विकासखंड रामपुर कारखाना और नगर पंचायत में बिना मान्यता के विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे हैं। जबकि रामपुर कारखाना में ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और डाइट चलता है। बावजूद इसके दर्जनों विद्यालय बिना मान्यता के और कई विद्यालय प्राइमरी की मान्यता लेकर जूनियर एवं हाई स्कूल संचालित कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें